Move to Jagran APP

Hardik Pandya ने बाउंड्री पर दिखाई चीते जैसी फुर्ती, गिरते-पड़ते पकड़ा अविश्वसनीय कैच; यकीन करना हो रहा मुश्किल- Video

Hardik Pandya catch भारत और बांग्‍लादेश टीम दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने हैं। दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई। भारतीय बल्‍लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों और फील्‍डर्स ने भी अपना काम बखूबी किया।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 09 Oct 2024 10:14 PM (IST)
Hero Image
हार्दिक पांड्या ने लिया बेहतरीन कैच। इमेज- सोशल मीडिया

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टकराईं। दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई।

रिशाद हुसैन ने लपका कैच

भारत की ओर से 14वां ओवर वरुण चक्रवर्ती ने किया। ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने रिशाद हुसैन का अविश्वसनीय कैच लपका। बाउंड्री पर तैनात हार्दिक ने पहले तो चीते सी फर्ती दिखाई। वह कई मीटर तेजी से भागे। इसके बाद उन्‍होंने हवा में डाइव लगाकर कैच को पूरा किया। हार्दिक का कैच देखकर फील्डिंग कोच टी दिलीप भी गदगद हो गए। उन्‍होंने बाउंड्री रोप के बाहर से ही हार्दिक पांड्या को गले लगा लिया।

Live - https://t.co/Otw9CpO67y#TeamIndia | #INDvBAN | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ApgekVe4rB— BCCI (@BCCI) October 9, 2024

हार्दिक ने लिए 3 कैच

मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 3 शानदार कैच लपके। पहला कैच लपकते ही उनके टी20 इंटरनेशनल में 50 कैच पूरे हुए। वह इस फॉर्मेट में 50 कैच लेने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। हार्दिक पांड्या ने नजमुल हुसैन शान्तो, रिशाद हुसैन और तंजीम हसन साकिब का कैच पकड़ा।

ये भी पढ़ें: India vs Bangladesh: बांग्‍लादेशी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे Nitish Reddy, दूसरे ही टी20I में दिखाया रौद्र रूप

टी20I में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले भारतीय

  • रोहित शर्मा: 65 कैच
  • विराट कोहली: 54 कैच
  • हार्दिक पांड्या: 52 कैच
  • सूर्यकुमार यादव: 45 कैच
  • सुरेश रैना: 42 कैच

ये भी पढ़ें: India vs Bangladesh: नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह के बल्‍ले ने उगली आग, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए 2 बड़े रिकॉर्ड