कप्तानी से कटा पत्ता तो Hardik Pandya का फिटनेस पर आया पहला रिएक्शन, कहा- यह सफर कठिन...
रोहित शर्मा के टी20I से संन्यास लेने के बाद हार्दिक पांड्या कप्तानी के पहले दावेदार थे। हालांकि फिटनेस की समस्याओं के चलते सूर्यकुमार इंडियन टीम के अगले टी20 कप्तान होंगे लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। अब हार्दिक ने अपनी फिटनेस को लेकर पहला रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए एक खास मैसेज लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या की फिटनेस के चलते टी20 में भारतीय टीम का नेतृत्व करने पर ग्रहण लग गया है। रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद सूर्यकुमार को उनकी जगह कप्तान बनाने की खबर है। हालांकि, अभी आधिकारी पुष्टी नहीं हुई है। गौतम गंभीर ने इसको लेकर हरी झंडी दिखा दी है। इस बीच हार्दिक पांड्या ने अपनी फिटनेस को लेकर पहला रिएक्शन दिया है।
हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद की है जब हार्दिक चोटिल हो गए थे। वहीं, दूसरी तस्वीर टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद की है। इन दो तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या ने अपनी फिटनेस पर कितना काम किया है।
हार्दिक ने लिखा खास मैसेज
पोस्ट करते हुए हार्दिक ने लिखा, 2023 वर्ल्ड कप में चोट लगने के बाद यह सफर कठिन था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ यह प्रयास सार्थक रहा। जब तक आप प्रयास करते हैं, रिजल्ट मिलते हैं। कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती। आइए हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें और अपनी फिटनेस पर काम करें।
View this post on Instagram
इंजरी से हार्दिक का पुराना रिश्ता
गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या का और इंजरी का रिश्ता काफी पुराना रहा है। वह कई बार महीनों तक चोट के चलते टीम से बाहर भी रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच हार्दिक चोटिल हो गए थे और बाकी के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए थे। लगभग 4-5 महीने बाद हार्दिक ने आईपीएल 2024 में वापसी की।पूरी तरह फिट हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के डिप्टी थे। यही नहीं हार्दिक ने भारत के लिए टी20I के 16 मैच में कप्तानी भी की है। इसमें से भारत ने 10 मैच जीते हैं। फिलहाल हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हैं और श्रीलंका दौरे के लिए पूरी तरह फिट भी हैं।यह भी पढ़ें- Suryakumar Yadav को भारतीय T20I टीम का कप्तान क्यों बनाया जाना चाहिए? ये हैं 3 प्रमुख वजह