Hardik Pandya Replacement: New Zealand के खिलाफ कौन करेगा हार्दिक पांड्या को रिप्लेस? ये 3 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे
न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते कीवी टीम के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेंगे। कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के सामने बड़ा सवाल यह है कि प्लेइंग इलेवन में हार्दिक की जगह किसको मौका दिया जाए? सूर्यकुमार यादव पर कप्तान रोहित भरोसा दिखा सकते हैं।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Fri, 20 Oct 2023 02:50 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Hardik Pandya Replacement Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते कीवी टीम के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेंगे। कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के सामने बड़ा सवाल यह है कि प्लेइंग इलेवन में हार्दिक की जगह किसको मौका दिया जाए? आइए आपको उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जो हार्दिक को रिप्लेस करने की रेस में सबसे आगे हैं।
1. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या को रिप्लेस करने के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। सूर्या अपनी बैटिंग से किसी भी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। इसके साथ ही बीच के ओवर्स में सूर्यकुमार के पास रनरेट को बरकरार रखते हुए पारी को बुनने का हुनर भी मौजूद है। हालांकि, अगर सूर्यकुमार को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है, तो भारतीय टीम को एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करना होगा।
2. ईशान किशन
ईशान किशन भी हार्दिक पांड्या को रिप्लेस करने की रेस में शामिल हैं। ईशान मिडिल ऑर्डर में खेलकर अपनी काबिलियत पहले ही साबित कर चुके हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी ईशान ने 47 रन की दमदार पारी खेली थी। यही वजह है कि कप्तान रोहित हार्दिक की जगह पर ईशान को भी आजमा सकते हैं।यह भी पढ़ें- World Cup 2023: बीच टूर्नामेंट घर लौटेंगे Team India के कई बडे़ खिलाड़ी, जानें क्या है कारण; रोहित-द्रविड़ की बढ़ गई टेंशन!