Move to Jagran APP

Hardik Pandya के वर्कआउट का वीडियो फैंस में भर रहा जोश, ऑलराउंडर के एब्‍स से नहीं हट पाएंगी निगाहें!

Hardik Pandya Video भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अनफिट होने के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। वनडे विश्व कप 2023 के दौरान एक मैच में हार्दिक पांड्या के टखने में चोट लग गई थी जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए। इस बीच हार्दिक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 08 Jan 2024 08:12 PM (IST)
Hero Image
Hardik Pandya के वर्कआउट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Hardik Pandya Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अनफिट होने के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। वनडे विश्व कप 2023 के दौरान एक मैच में हार्दिक पांड्या के टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हुआ है, जिसमें हार्दिक पांड्या को जगह नहीं मिली। इस बीच हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं।

Hardik Pandya के वर्कआउट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''जाने के लिए सिर्फ एक ही दिशा है, आगे।''

इस वीडियो से ये माना जा रहा है कि हार्दिक कमबैक के लिए जिम में जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं और वह खुद जल्दी कमबैक करना चाहते हैं। हार्दिक की इस वीडयो पर फैंस अपने-अपने रिएक्शंस दे रहे है। कुछ फैंस हार्दिक के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे है, तो वहीं कुछ लोग हार्दिक पर भड़ास निकाल रहे है।

यह भी पढ़ें:MS Dhoni Video: भारत-मालदीव विवाद के बीच धोनी ने कही ऐसी बात, गर्व से हर भारतीय का सीना हो जाएगा चौड़ा!

हार्दिक की गैरमौजूदगी में रोहित को मिली टी20 टीम की कमान

बता दें कि हार्दिक पांड्या के अनफिट होने के चलते रोहित शर्मा को अफगानिस्तान के खिलीफ टी20 टीम की कमान मिली। रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली भी 14 महीनों के बाद टी20 टीम का हिस्सा हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने आखिरी बार टी20 विश्व कप 2022 में मैच खेला था।

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टी20 टीम इस प्रकार-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें:Virat Kohli vs Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ खूब चलता है विराट कोहली का बल्ला, T20I के ये आकंड़े देख विरोधी खेमे में मची खलबली!

View this post on Instagram

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)