वानखेड़े में Harmanpreet Kaur के नाम जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड, Virat Kohli और महान Gavaskar के क्लब में ली धांसू एंट्री
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट सीरीज में इतिहास रचा है।भारत ने दूसरी पारी में 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए सिर्फ 76 रन की जरूरत थी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। हमनप्रीत वानखेड़े में टेस्ट सीरीज जीतने वाली कप्तान बन गई हैं।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sun, 24 Dec 2023 04:56 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Indian Captains to win test in Wankhede Stadium Mumbai: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट सीरीज में इतिहास रचा है। भारत ने दूसरी पारी में 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए सिर्फ 76 रन की जरूरत थी। इस बीच कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
वानखेड़े में जीतने वाले कप्तान-
हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली महिला कप्तान बन गई हैं। हालांकि भारत की पिछले 10 मैचों में यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत हैं। इससे पहले भारत 4 बार हार चुकी है और 6 बार मैच ड्रॉ रहे। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय पुरुष टीम के दिग्गज कप्तानों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है, जिन्होंने वानखेड़े में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है।
आइए देखते हैं वानखेड़े में टेस्ट जीतने वाले कप्तान-
- 4 टेस्ट जीतने वाले सुनील गावस्कर
- 2 टेस्ट जीतने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन
- 2 टेस्ट जीतने वाले विराट कोहली
- 1 टेस्ट जीतने वाले बिशन सिंह बेदी
- 1 टेस्ट जीतने वाले सौरव गांगुली
- 1 टेस्ट जीतने वाले राहुल द्रविड़
- 1 टेस्ट जीतने वाले एमएस धोनी
- 1 टेस्ट जीतने वाले हरमनप्रीत कौर
दूसरे साल में भारत ने जीती दूसरी टेस्ट-
2023 केवल दूसरा साल हैं, जहां भारतीय महिला टीम ने एक से ज्यादा टेस्ट मैच जीते। इससे पहले भारत ने 2014 में यह मुकाम हासिल किया था।
- 2014 में पहले इंग्लैंड के खिलाफ जीता और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की
- 2023 में पहले इंग्लैंड के खिलाफ जीता और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की