ICC: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और अक्षर पटेल आइसीसी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए नॉमिनेट
हरमनप्रीत ने इंग्लैंड में टी-20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके तीन मैचों में 221 रन बनाए। और 1999 के बाद इंग्लैंड में टीम को पहली बार वनडे सीरीज में जीत दिलाई।
By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Thu, 06 Oct 2022 01:53 AM (IST)
दुबई, पीटीआई। भारत की स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और अक्षर पटेल को सितंबर महीने के लिए आइसीसी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। कप्तान हरमनप्रीत और उपकप्तान मंधाना का नामांकन पहली बार हुआ। दोनों में से कोई एक जीतती हैं तो आइसीसी महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनने वाली पहली भारतीय हो जाएगी।
1999 के बाद इंग्लैंड में टीम को पहली बार वनडे सीरीज में मिली जीत
दोनों ने इंग्लैंड में वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। अक्षर को आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन के कारण पुरुष वर्ग में नामांकन मिला। हरमनप्रीत ने इंग्लैंड में टी-20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके तीन मैचों में 221 रन बनाए। उन्होंने आखिरी मैच में नाबाद 74 रन की पारी खेली जबकि दूसरे मैच में नाबाद 143 रन बनाकर 1999 के बाद इंग्लैंड में टीम को पहली बार वनडे सीरीज में जीत दिलाई।
Video: IND-W vs ENG-W: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, 23 साल बाद England की टीम को उनके घर में हराया
मंधाना ने दोनों सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले टी-20 में नाबाद 79 और पहले वनडे में 91 रन बनाए। बांग्लादेश की निगार सुल्ताना को भी नामांकन मिला।
अक्षर ने आस्ट्रेलिया के विरुद्ध छह से भी कम की इकानामी रेट से नौ विकेट लिए। उनके साथ आस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी नामांकन मिला।ये भी पढ़ें: शिखर धवन का अलगा लक्ष्य है विश्व कप 2023, सलामी बल्लेबाज ने कहा- सीरीज में हम करेंगे शानदार प्रदर्शन
ICC T20 की नई रैंकिंग में सूर्यकुमार दूसरे स्थान पर खिसके, रिजवान फिर से शीर्ष पर