2021 की बेस्ट टेस्ट टीम की चयन किया इस कमेंटेटर ने, रोहित को टीम मे दी जगह पर कोहली को किया बाहर
हर्षा भोगले ने अपनी टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने के शामिल किया। रोहित शर्मा ने इस साल 11 टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से कुल 906 रन बनाए हैं। उन्होंने कोहली को अपनी टीम में शामिल नहीं किया।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 26 Dec 2021 03:58 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट कमेंटेटर में शुमार हर्षा भोगले ने साल 2021 की अपनी फेवरेट बेस्ट टेस्ट टीम का चयन किया। भारतीय क्रिकेट की आवाज के रूप में माने जाने वाले हर्षा भोगले ने जिस टीम का चयन किया है उसमें उन्होंने तीन भारतीय खिलाड़ी को जगह दी जिसमें भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली शामिल नहीं हैं। विराट कोहली ने टेस्ट प्रारूप में भी साल 2019 के बाद से कोई शतक नहीं लगाया है। हर्षा भोगले ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए अपनी टीम का चयन किया।
हर्षा भोगले ने अपनी टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने के शामिल किया। रोहित शर्मा ने इस साल 11 टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से कुल 906 रन बनाए हैं तो वहीं दिमुथ करुणारत्ने ने 7 टेस्ट मैचों में 69.38 की औसत से 902 रन बनाए थे और इसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। हर्षा भोगले ने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबूशाने को अपनी टीम में तीसरे स्थान पर रखा। लाबूशाने अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं और साल 2021 में उन्होंने अपनी टीम के लिए 5 मैचों में अब तक 525 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को रखा है जिन्होंने इस साल टेस्ट में अब तक सबसे ज्यादा 1680 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक शामिल हैं। वहीं फवाद आलम को उन्होंने छठे स्थान पर रखा।
साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में रन बनान के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद रिषभ पंत को हर्षा भोगले ने छठे नंबर पर रखा है। पंत ने इस साल अब तक 12 मैचों में कुल 706 रन बनाए हैं। उनकी टीम में आलराउंडर के तौर पर जेसन होल्डर और आर अश्विन शामिल हैं। वहीं बतौर तेज गेंदबाज उनकी टीम में तीन खिलाड़ी हैं जिसमें पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, एनरिच नार्त्जे और काइल जैमीसन को शामिल किया है।
हर्षा भोगले की साल 2021 की बेस्ट टेस्ट टीम-
रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, मार्नस लाबूशाने, जो रूट, फवाद आलम, रिषभ पंत (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, आर अश्विन, शाहीन अफरीदी, एनरिच नार्त्जे, काइल जैमीसन।