पाकिस्तान भी खेलेगा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, बस भुनाने होंगे ये आंकड़े
World Cup 2019 Semi Finals Pakistan पाकिस्तान के पास वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बड़ा कठिन है लेकिन इसके लिए किस्मत का साथ भी चाहिए होगा।
By Vikash GaurEdited By: Updated: Thu, 04 Jul 2019 09:20 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। World Cup 2019 Semi Finals Pakistan: पाकिस्तान के पास वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता तो है। लेकिन, पाकिस्तान के लिए ये राह बड़ी कठिन है इसके लिए पाक टीम को किस्मत का साथ भी चाहिए होगा। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को लंदन में वर्ल्ड कप 2019 का 43वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें वर्ल्ड कप 2019 के चौथे सेमीफाइनलिस्ट का ऐलान होगा।
जी हां, पाकिस्तान के पास वर्ल्ड कप 2019 में अंतिम चार यानी सेमीफाइनल में जगह बनाने का एक नहीं बल्कि कई मौके हैं। हालांकि, इसके लिए पाकिस्तान को सबसे पहले किस्मत के सहारे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना होगा। इसके इतर, अगर कहीं बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुन ली तो फिर पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। मान लीजिए कि पाकिस्तान टॉस जीतकर या हारकर (बांग्लादेश टॉस जीतकर फील्डिंग चुने) पहले बल्लेबाजी करता है तब भी सेमीफाइनल की दरवाजा आसानी से खुलने नहीं वाला। पाकिस्तान को बांग्लादेश पर इतनी बड़ी जीत हासिल करनी होगी जो वर्ल्ड कप का वनडे क्रिकेट के इतिहास में कभी किसी टीम ने हासिल नहीं की होगी। बांग्लादेश पर पाकिस्तान 100 या 200 नहीं बल्कि 300 से ज्यादा रन से जीत चाहिए होगी।
जानिए पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का सिनेरियो अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है तब की स्थिति...
1. पाकिस्तान का स्कोर 308 रन होगा तो बांग्लादेश को 0 पर ऑलआउट करना होगा।2. पाकिस्तान का स्कोर 325 रन होगा तो बांग्लादेश को 16 रन पर ऑलआउट करना होगा।
3. पाकिस्तान का स्कोर 350 रन होगा तो बांग्लादेश को 38 रन पर ऑलआउट करना होगा।4. पाकिस्तान का स्कोर 375 रन होगा तो बांग्लादेश को 61 रन पर ऑलआउट करना होगा।
5. पाकिस्तान का स्कोर 400 रन होगा तो बांग्लादेश को 84 रन पर ऑलआउट करना होगा।6. पाकिस्तान का स्कोर 420 रन होगा तो बांग्लादेश को 102 रन पर ऑलआउट करना होगा।
7. पाकिस्तान का स्कोर 440 रन होगा तो बांग्लादेश को 120 रन पर ऑलआउट करना होगा।पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में पहुंचने की इनमें से 4 स्थिति तो लगभग नामुमकिन हैं। लेकिन अगर पाकिस्तान 420 रन बना लेता है तो फिर पाकिस्तान के पास अच्छे गेंदबाज हैं 102 रन से पहले बांग्लादेश की टीम को ऑलआउट कर सकते हैं। हालांकि, बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में हारी नहीं है।