Move to Jagran APP

'एक BMW और 1 करोड़...' हैदराबाद क्रिकेट प्रमुख ने की बड़ी घोषणा, ये ट्रॉफी जीतने पर में मिलेगा खिलाड़ियों को इनाम

Ranji Trophy तिलक वर्मा की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने प्लेट ग्रुप फाइनल में मेघालय को 5 विकेट से हराकर जीता दर्ज की और एलीट ग्रुप में जगह हासिल की। हैदराबाद क्रिकेट प्रमुख ने इसके बाद खिलाड़ियों को इनाम की पेशकश की और कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को एक बीएमडब्ल्यू कार और एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 21 Feb 2024 06:37 PM (IST)
Hero Image
Hyderabad cricket chief ने हैदराबाद टीम के लिए की यह बड़ी घोषणा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद क्रिकेट के अध्यक्ष जगन मोहन राव अरिश्नपल्ली ने खिलाड़ियों के लिए बड़े इनाम की घोषणा की है। जगन मोहन राव ने अगले तीन सालों में रणजी ट्रॉफी जीतने पर बड़ा इनाम देने की पेशकश की है।

तिलक वर्मा की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने प्लेट ग्रुप फाइनल में मेघालय को 5 विकेट से हराकर जीता दर्ज की और एलीट ग्रुप में जगह हासिल की। हैदराबाद क्रिकेट प्रमुख ने इसके बाद खिलाड़ियों को इनाम की पेशकश की और कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को एक बीएमडब्ल्यू कार और एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जगन मोहन राव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, "प्रत्येक खिलाड़ी को बीएमडब्ल्यू कार और टीम को 1 करोड़ नकद इनाम। अगर टीम अगले 3 सालों में रणजी एलीट ट्रॉफी जीतती है।"

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे स्टीव स्मिथ? न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में नहीं दी जगह

खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए की घोषणा 

न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए राव ने कहा कि इनाम देने का उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रेरित करना था। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने तीन साल की समयावधि इसलिए दी क्योंकि तत्काल सफलता मिलनी संभव नहीं है।

1986-87 में जीता था रणजी फाइनल

जगन मोहन राव ने हैदराबाद क्रिकेट की संरचना में सुधार का भी सुझाव दिया है। क्योंकि टीम ने आखिरी बार 1986-87 सीजन के दौरान रणजी ट्रॉफी जीती थी। हालांकि, मोहन ने उम्मीद जगाई है कि इनाम से प्रेरित होकर टीम के लिए अच्छा खेलेंगे और रणजी ट्रॉफी जीत सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'भारत को MS Doni की कमी खलती है...' रांची टेस्ट से पहले इस युवा खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान