PAK vs SL मैच में लगे 'पाकिस्तान जीतेगा' के नारे, Rizwan ने भी दिया भारतीय फैन्स को लेकर दिल छू लेने वाला बयान
10 अक्टूबर की शाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक शाम रही। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करते हुए यादगार जीत दर्ज की। इस जीत के नायक मोहम्मद रिजवान रहे जिन्होंने 131 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान टीम को हैदराबाद में भारतीय फैन्स का भी पूरा समर्थन मिला और मैदान पर पाकिस्तान जीतेगा के जमकर नारे लगे।
हैदराबाद में लगे 'पाकिस्तान जीतेगा' के नारे
Every exert predicted pakistan to win today. Pak were leading the win prediction meter with 80% chance after 36 overs.
DJ chanted- Jeetega bhai,Jeetega..
Crowd reacted -Pakistan jeetega…
which was a reaction out of joy after seeing some top notch and paisa wasool cricket.… pic.twitter.com/Bw5OYZT6sH
— Avishek Goyal (@AG_knocks) October 10, 2023
रिजवान ने भी दिया फैन्स को लेकर बयान
श्रीलंका के खिलाफ यादगार पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान ने भी भारतीय फैन्स को लेकर दिल छू लेने वाला बयान दिया। उन्होंने मैच के बाद कहा, "और आप जब हैदराबाद की बात करते हैं, तो मुझे ऐसा लगा कि मैं पिंडी में ही मैच खेल रहा हूं। फैन्स ने आज सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि पूरी पाकिस्तान टीम को प्यार दिया। यहां तक कि उन्होंने श्रीलंका टीम को भी सपोर्ट किया। मैं इस वजह से खुश हूं कि हैदराबाद के दर्शकों ने क्रिकेट को सपोर्ट किया। मैंने उनके साथ काफी अच्छा समय बिताया।"
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: बाउंड्री लाइन पर 'लॉर्ड शार्दुल' का कमाल, मुश्किल कैच को बनाया आसान; हार्दिक-कोहली हुए खुश- VIDEO