Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

T20 World Cup 2024 के विजेता पर होगी पैसों की बारिश, आईसीसी ने किया प्राइज मनी का एलान, लिया ऐतिहासिक फैसला

आईसीसी ने इस बार वेस्टइंडीज के साथ अमेरिका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी देकर ऐतिहासिक फैसला किया था और अब आईसीसी ने टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर एक और बड़ा फैसला किया है। आईसीसी ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी का एलान कर दिया है। इस बार हर टीम पर जमकर पैसों की बारिश होगी।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 03 Jun 2024 08:49 PM (IST)
Hero Image
टी20 वर्ल्ड कप इस समय वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस समय टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप के बीच आईसीसी ने जो एलान किया है उससे टीमों की खुशी दोगुनी हो जाएगी। आईसीसी ने टूर्नामेंट की प्राइज मनी का एलान कर दिया है। ये प्राइज मनी अभी तक की सबसे ज्यादा प्राइज मनी है।

आईसीसी ने टी-20 विश्व कप के लिए रिकॉर्ड 11.25 मिलियन डॉलर (करीब 93 करोड़ 51 लाख रुपये) पुरस्कार राशि की घोषणा की है, जिसमें से विजेता टीम को 2.45 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ 36 लाख रुपये दिए जाएंगे। उपविजेता को 1.28 मिलियन डालर (करीब 10.63 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

सेमीफाइनल वाली टीमों को कितना?

सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 7,87,500 (6.53 करोड़ रुपये )डॉलर दिए जाएंगे। पिछली बार कुल इनामी राशि 5.6 मिलियन डॉलर थी, जिसमें विजेता इंग्लैंड को 1.6 मिलियन डॉलर मिले थे। आइसीसी ने कहा, विश्व कप के नौवें सत्र में 20 टीमों के टूर्नामेंट के विजेता को मिलने वाली इनामी राशि टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वोच्च राशि है। इसके अलावा ट्रॉफी भी 29 जून को बारबडोस में फाइनल के बाद दी जाएगी।

सुपर आठ तक पहुंचने वाली टीमों को कितनी रकम

आईसीसी के अनुसार, सुपर आठ से आगे नहीं जा पाने वाली चारों टीमों में से प्रत्येक को 3,82,500 डॉलर दिए जाएंगे, जबकि नौवें से 12वें स्थान की टीमों को 2.47 लाख डॉलर और 13वें से 20वें स्थान की टीमों को 2.25 लाख डॉलर मिलेंगे। हर टीम को प्रत्येक मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा) 31154 डॉलर मिलेंगे। 55 मैचों का टूर्नामेंट 28 दिन तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में नौ स्थानों पर खेला जाएगा।

पहली बार 20 टीमें

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2007 से हुई थी। तब से ये टूर्नामेंट लगभग हर दूसरे साल खेला जा रहा है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहली बार इस टूर्नामेंट में ये टीमें हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले कभी इतनी टीमों ने हिस्सा नहीं लिया। पहली ही बार अमेरिका में क्रिकेट का कोई बड़ा टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।