T20 World Cup 2024 Schedule: टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ एलान, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, देखिए पूरा कार्यक्रम
T20 WC आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी और पहले मैच में यूएसए की भिड़ंत कनाडा के साथ होगी । इस बार विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी और पहले मैच में यूएसए की भिड़ंत कनाडा के साथ होगी । इस बार विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।
1 जून से होगा टूर्नामेंट का आगाज
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होगा। पहले मैच में अमेरिका की भिड़ंत कनाडा के साथ होगी। ग्रुप स्टेज के मुकाबले एक जून से लेकर 18 जून तक खेले जाएंगे। इसके बाद 19 जून से लेकर 24 जून तक सुपर 8 स्टेज के मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबले 26 और 27 जून को होंगे। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मैच 29 जून को खेला जाएगा।
कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?
भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। आयरलैंड से भिड़ने के बाद टीम इंडिया की अगली टक्कर पाकिस्तान से होगी। भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इसके बाद 12 जून को भारतीय टीम अमेरिका से भिड़ती नजर आएगी। वहीं, 15 जून को टीम इंडिया ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला कनाडा के साथ खेलेगी, जो फ्लोरिडा में खेला जाना है।यह भी पढ़ें- AUS vs PAK: कंगारुओं के घर में पाकिस्तान के युवा गेंदबाज ने मचाई सनसनी, Wasim Akram के 34 साल पुराने रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी