Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ICC Awards: Suryakumar Yadav बने T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर, अर्शदीप की भी चमकी किस्मत; ICC ने इन क्रिकेटर्स को दिया बड़ा इनाम

सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेंस टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के लिए चुना गया था। अब आईसीसी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सूर्या अवॉर्ड के साथ आईसीसी T20I टीम ऑफ द ईयर नजर आ रहे है। बता दें कि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में 17 पारियों में 733 रन बनाए थे।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 30 May 2024 08:43 AM (IST)
Hero Image
ICC Awards: Suryakumar Yadav बने T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में अब दो दिन का समय बाकी रहता है। इस मेगा इवेंट से पहले आईसीसी ने भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेंस टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 का अवॉर्ड दिया है। सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे साल ये अवॉर्ड अपनी झोली में डाला और ऐसा करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सभी क्रिकेटर्स की तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें साल 2023 में बेस्ट प्रदर्शन करने का बड़ा इनाम मिला है। बता दें कि सूर्या ने इस अवॉर्ड को हासिल करने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिएक्ट भी किया है। आइए जानते हैं सूर्या के अलावा इन क्रिकेटर्स को आईसीसी से इनाम मिला।

Suryakumar Yadav को मिला ICC T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 का अवॉर्ड

दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आईसीसी मेंस टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के लिए चुना गया था। अब आईसीसी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सूर्या अवॉर्ड के साथ आईसीसी T20I टीम ऑफ द ईयर नजर आ रहे है। बता दें कि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में 17 पारियों में 733 रन बनाए थे।

इस दौरान उनका औसत 48 और स्ट्राइक रेट 155 का रहा था। इससे पहले साल 2022 में भी सूर्या को ये अवॉर्ड मिला था। बता दें कि आईसीसी ने साल 2021 से इस अवॉर्ड को देना शुरू किया था, जिसमें पहला अवॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को मिला था।

यह भी पढ़ें: Riyan Parag: 'कभी न कभी भारतीय टीम में मुझे चुनना ही होगा...', खुद पर रियान को है पूरा भरोसा, सेलेक्टर्स का खींचा ध्यान

ICC Test Team of the Year Cap: रविंद्र जडेजा को मिली टेस्ट टीम ऑफ द ईयर कैप

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर कैप के लिए चुना गया था। अब अमेरिका में राहुल द्रविड़ ने उन्हें ये कैप सौंपी है। जडेजा ने ये कैप मिलने के बाद कोच राहुल द्रविड़ के साथ अपनी फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि स्पेशल व्यक्ति से विशेष टोपी।

ICC ODI Team of the Year Caps: रोहित शर्मा-गिल और कुलदीप-सिराज को मिली ये कैप

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर (2023) की कैप रोहित शर्मा, शुभमन गिल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को मिली है।

ICC T20I Team of the Year Cap (2023): अर्शदीप सिंह को मिला इनाम

आईसीसी ने टी20I टीम ऑफ द ईयर कैप (2023) अर्शदीप सिंह को दी है। साल 2023 में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था, जिसके बाद उन्हें आईसीसी ने ये बड़ा इनाम दिया है।