PCB की इस हरकत से नाराज है आईसीसी रद्द किया ट्रॉफी टूर, चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी पर भी संकट गहराया
चैंपियंस ट्रॉपी को लेकर पाकिस्तान ने एक फैसला किया था जो आईसीसी को रास नहीं आया था। पीसीबी ने ट्रॉफी टूर का कार्यक्रम जारी किया था जिसमें से कुछ जगह पर टूर कराने को लेकर आईसीसी ने मना किया है और वहां टूर रद्द करने का फैसला किया है। पहले से ही चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान पर संकट है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस समय चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर परेशानी में घिरा हुआ है। उसकी परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। बल्कि बढ़ ही रही हैं। अब आईसीसी पीसीबी के एक कदम से नाराज हो गया है और उसने इसके खिलाफ सख्त कदम उठाया है। ये पूरा मामला भी चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा हुआ है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को अगले साल करनी है।
पाकिस्तान इस समय अपने यहां चैंपियंस ट्रॉफी का टूर आयोजित कर रहा है जिसमें ट्रॉफी को पाकिस्तान में घुमाया जाएगा। इसी को लेकर पीसीबी ने कुछ फैसले किए थे जो आईसीसी को रास नहीं आए और उसने बड़ा कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारतीय टीम क्यों नहीं जा रही पाकिस्तान? BCCI ने ICC के बताया असली कारण
इन जगहों पर रद्द किया टूर
पीसीबी ने ट्रॉफी टूर के लिए पीओके में स्थित कुछ शहर चुने थे जहां पर चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी का टूर होना था। ये चार शहर थे- स्कार्डू, मुरी, मुजफ्फराबाद। इन शहरों में चैंपियंस ट्ऱॉफी का टूर आयोजित कराया जाना है। लेकिन आईसीसी ने इस पर सख्त आदेश देते हुए यहां पर टूर को रद्द करने का फैसला किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने जैसे ही ट्रॉफी टूर के संबंध में जानकारी साझा की तुरंत ही इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आपत्ति जताई और इस पर आईसीसी ने अपना फैसला किया। पीसीबी 16 से 24 नवंबर के बीच ट्रॉफी टूर आयोजित करा रहा था।
मेजबानी पर भी है संकट
पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने को लेकर पहले ही संकट के बादल छाए हैं और ताजा स्थिति ने इसे और गहरा कर दिया है। भारत ने साफ कह दिया है कि वह टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। बीसीसीआई शुरू से ही चैंपियंस ट्रॉफी को हायब्रिड मॉडल में आयोजित कराने को कह रहा है। लेकिन पीसीबी इसके लिए मान नहीं रहा है। अब जबकि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर कह दिया है कि भारतीय सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है।पाकिस्तान के लिए स्थिति और खराब हो गई है। पाकिस्तान मेजबानी के लिए अड़ा हुआ है। इस बीच ये भी खबरें आई की अगर पाकिस्तान अपनी जिद पर अड़ा रहता है तो फिर इस टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जा सकता है।यह भी पढ़ें- 'मैंने जसप्रीत बुमराह को पेल दिया', ऋषभ पंत ने नेट्स पर लगाई तेज गेंदबाज की क्लास, वायरल हो रहा है Video