T20 WC 2024 में 20 टीमें लेंगी हिस्सा, 4 ग्रुप्स में बंटी पांच-पांच टीमें, देखें किस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान
जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 विश्व कप खेला जाएगा। ऐसे में विश्व में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। वर्ल्ड कप 4 जून से 30 जून के बीच खेला जाएगा। आईसीसी ने विश्व कप का शेड्यूल जारी करने की घोषणा की है। ऐसे में अब सभी 20 टीमों को अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा गया है।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Fri, 05 Jan 2024 05:27 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। T20 World Cup 2024 groups: इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 विश्व कप खेला जाएगा। ऐसे में विश्व में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। वर्ल्ड कप 4 जून से 30 जून के बीच खेला जाएगा।
चार ग्रुप में बांटी गई 20 टीमें-
ऐसे में आज शाम 7 बजे आईसीसी वर्ल्ड कप की घोषणा करने जा रहा है। ऐसे में आईसीसी ने 20 टीमों के चार अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा है। हर ग्रुप में 5 टीमों को जगह दी गई है। एक बार फिर भारत को सबसे पहले ग्रुप ए में रखा गया है।
पाकिस्तान के साथ एक ग्रुप में भारत-
इसके साथ ही भारत के साथ ही ग्रुप ए में उसके सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी एक ही ग्रुप ए में रखा गया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को ग्रुप बी में रखा गया है। बता दें कि इंग्लैंड की टीम मौजूदा टी 20 चैंपियन है। उन्होंने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।ये भी पढ़ें:- इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा T20 World Cup 2024 का फाइनल, इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी