ICC Hall of Fame 2020 का ऐलान, इन तीन दिग्गजों को मिला खिताब
ICC Hall of Fame 2020 का ऐलान हो गया है। ICC ने साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस समेत तीन खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम 2020 चुना है।
By Vikash GaurEdited By: Updated: Sun, 23 Aug 2020 03:23 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Hall of Fame 2020: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने 2020 के आइसीसी हॉल ऑफ फेम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीकाई दिग्गज जैक कैलिस समेत 3 दिग्गज खिलाड़ियों को ये खिताब मिला है। इन तीन दिग्गजों में एक महिला खिलाड़ी को भी आइसीसी ने हॉल ऑफ फेम 2020 में जगह दी है। आइसीसी ने कैलिस के अलावा पाकिस्तानी दिग्गज जहीर अब्बास और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर लीसा स्थैलेकर (Lisa Sthalekar) को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है।
आइसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात का ऐलान किया है कि ICC Hall of Fame 2020 के विजेता जैक कैलिस, जहीर अब्बास और लीसा हैं। ICC Hall of Fame 2020 के इंडक्टीज का ऐलान ऐलन विलकिंस, सुनील गावस्कर और मेल जोन्स ने किया है। आइसीसी हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड की शुरुआत को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन 90 खिलाड़ियों को ये सम्मान आइसीसी की ओर से दिया जा चुका है। पिछले साल क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी आइसीसी हॉल ऑफ फेम चुना गया था। सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिला क्रिकेटरों को भी इस सम्मान से नवाजा जाता रहा है।
🌟 ICC Hall of Fame 2020: Jacques Kallis 🇿🇦
🔥 10,000 runs and 200 wickets in both Tests and ODIs
🏅 Record 23 Player of the Match awards in Tests
🏏 South Africa's highest run-getter in Tests and ODIs
💪 An all-round legend pic.twitter.com/5sDPlaCcQX
— ICC (@ICC) August 23, 2020
जैक कैलिस दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में 10-10 हजार से ज्यादा रन और 200-200 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। जहीर अब्बास की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 शतक जड़े हैं, जबकि लगातार 5 इंटरनेशनल मैचों में शतक जड़ने वाले वे दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। वहीं, लीसा 4 बार की वर्ल्ड कप(दो टी20 और दो वनडे) विजेता हैं, जबकि वे दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर थीं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट चटकाए थे।
🌟 ICC Hall of Fame 2020: Zaheer Abbas 🇵🇰
💪 Nicknamed ‘Run Machine’ for his big scores
🔥 First batsman to score 5x💯 in successive internationals
👏 Only Asian batsman to score 100 first-class centuries
An icon of the sport! pic.twitter.com/SQ8FvEta9g
— ICC (@ICC) August 23, 2020
जैक कैलिस का इंटरनेशनल करियरबैटिंग ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 14 दिसंबर 1995 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसी दौरे पर जनवरी 1996 में उन्होंने वनडे डेब्यू किया था। 1995 से 2014 तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। जैक कैलिस ने देश के लिए 166 टेस्ट मैच खेले थे। इन मैचों की 280 पारियों में उन्होंने 13289 रन बनाए थे, जिसमें 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में बतौर मीडियम पेस गेंदबाज उन्होंने 292 विकेट भी चटकाए हैं। 23 बार टेस्ट मैचों में उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। वनडे इंटरनेशनल करियर की बात करें तो जैक कैलिस ने 328 मैचों की 314 पारियों में 53 बार नाबाद रहते हुए 11579 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में कैलिस ने 17 शतक जड़े थे, जबकि 86 बार उन्होंने 50 से ज्यादा रन बनाए थे। एक गेंदबाज के तौर पर भी जैक कैलिस सफल खिलाड़ी रहे हैं। वनडे क्रिकेट में जैक कैलिस के नाम 273 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, जबकि 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 666 रन बनाए थे और 12 विकेट हासिल किए थे। कैलिस आज भी साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यही कारण है कि उनको सर्वकालिक महान ऑलराउंडर कहा जाता है।