ICC ने Women's World Cup 2025 का थीम सॉन्ग किया लॉन्च, Shreya Ghoshal ने गाने में डाल दी जान- VIDEO
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ICC ने ऑफिशियल इवेंट सॉन्ग Bring It Home रिलीज किया है जिसे श्रेया घोषाल ने गाया है। गाने का उद्देश्य फैंस को एकजुट करना है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत समेत 8 टीमें भाग ले रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Launches Women's World Cup Official Theme Song: 30 सितंबर से महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज होने वाला है। इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि इसका फाइनल मैच 2 नवंबर को होगा।
इस बीच ICC ने ऑफिशियल इवेंट सॉन्ग "Bring It Home” रिलीज कर दिया है। यूट्यूब चैनल में रिलीज हुए इस सॉन्ग में साउंड-ट्रैक है, जिसे भारत की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने गाया है। इस गाने का लक्ष्य है फैंस को एकजुट करना।
यह गाना अब Spotify, Apple Music, Amazon Music, Jio Saavn, YouTube Music, Instagram, Facebook और बाकी जैसे लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
Women's World Cup 2025 का ऑफिशियल गाना लॉन्च
दरअसल, तरिकिता तरिकिता तरिकिता धॉम” और धड़कन से प्रेरित ‘धक-धक, वी ब्रिंग इट होम’ जैसे कैची हुक्स से सजा यह गाना हर उस महिला के सपनों को बखूबी दर्शाता है, जो इस बड़े टूर्नामेंट में मैदान पर उतरने वाली है। इस गाने में एक लाइन "पत्थर पिघलाना है, एक नया इतिहास बनाना है। खेल ऐसा दिखाना है, मुट्टी में जीतकर सिर हिलाना है। तैयार है, तेरा ये जुनून…"
बता दें कि इस गाने को श्रेया घोषाल (Singer Shreya Ghoshal) ने गाया है, जिसे लेकर उन्होंने कहा,
"आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का हिस्सा बनकर और इसके ऑफिशियल इवेंट सॉन्ग में शामिल होकर बेहद अच्छा अनुभव रहा। यह गाना महिला क्रिकेट की आत्मा, ताकत और एकजुटता का जश्न मनाता है। मुझे गर्व है कि मैंने अपनी आवाज दी और इस पल का हिस्सा बनी, जो खेल के प्रति प्रेम के जरिए लोगों को एक करता है। मैं चाहती हूं कि यह गाना फैंस को प्रेरित करे और जैसे-जैसे हम इस रोमांचक टूर्नामेंट का जश्न मनाएं, वैसे-वैसे यह यादगार लम्हें बनाए।"
View this post on Instagram
Women's World Cup 2025 में कुल 8 टीमें ले रही हिस्सा
इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश टीमें शामिल हैं।
चौथी बार भारत कर रहा मेजबानी
आईसीसी महिला विश्व कप (Women's World Cup) में भारत चौथी बार मेजबानी करेगा। इससे पहले भारत ने 1978, 1997 और 2013 में इसकी मेजबानी की थी। इस बार खास बात यह है कि भारत श्रीलंका के साथ मिलकर टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं।
भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के पास है और यह टीम युवा और जोश से भरी हुई है, जो दुनिया की सबसे मजबूत टीमों के खिलाफ उतरेगी। टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें भारत का सामना सात बाकी टीमों से होगा। हर टीम एक-दूसरे से एक बार खेलेगी और शीर्ष चार टीमें नॉकआउट में पहुंचेंगी।
भारतीय टीम का शेड्यूल
भारत का अभियान 30 सितंबर को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ मैच से शुरू होगा। इसके बाद टीम का अगला बड़ा मुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से होगा, जो टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच माना जा रहा है।
इसके बाद एक्शन विशाखापट्टनम में शिफ्ट होगा, जहां भारत का मुकाबला 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से और 12 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।
टीम फिर इंदौर जाएगी, जहां 19 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी। लीग चरण के आखिरी मुकाबले नवी मुंबई में होंगे और 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ भारत मैच खेलेगा।
यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W: विश्व कप से पहले भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलियाई चुनौती, इस दिन खेला जाएगा पहला मुकाबला
यह भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 18 साल से घर में जीत का इंतजार, अब होगी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।