Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ICC Men's Player of the Month की शार्टलिस्ट हुई जारी, Shami की ऑस्ट्रेलिया के इन दो धाकड़ बल्लेबाजों से है लड़ाई

आईसीसी ने आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के नामित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाले भारत के मोहम्मद शमी का भी नाम शामिल है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ग्लेन मैक्सवेल और फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड को भी नामित किया गया है। आइए इनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 07 Dec 2023 04:04 PM (IST)
Hero Image
वर्ल्ड कप 2023 में पांच विकेट लेने के बाद शमी। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन ने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया है। शमी के अलावा दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है। इन तीन खिलाड़ियों के बीच खिताब जीतने की जंग है।

गौरतलब हो कि आईसीसी ने आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के नामित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाले भारत के मोहम्मद शमी का भी नाम शामिल है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ग्लेन मैक्सवेल और फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड को भी नामित किया गया है। आइए इनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया। शमी ने 12.06 की औसत और 5.68 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए, जबकि कुल सात मैच में उन्होंने 24 विकेट चटकाए। वह वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। शमी ने दो बार पांच विकेट लेना का कारनामा किया था।

ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल में असाधारण प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता और ऑस्ट्रेलिया को छठी बार खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत के खिलाफ फाइनल में, उन्होंने 120 गेंद में शानदार 137 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मैच जीतने में मदद की। हेड ने अपनी के दौरान 15 चौके और 4 छक्के जड़े थे।

यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W T20I: Shafali Verma का अर्धशतक गया बेकार, इंग्लैंड के हाथों भारत को मिली 38 रन से हार

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने ऐंठन से जूझते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन बनाए। उन्होंने रिकॉर्ड पारी के दौरान 21 चौके और 10 छक्के लगाए। किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले वह पहले खिलाड़ी बने। इसके अलावा यह दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है। यह पहली बार था जब लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक बनाया गया। यह नंबर 6 या उससे नीचे आने वाले किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर भी था।

यह भी पढ़ें- IND-W vs ENG-W: RCB और MI की इन दो खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ मचाया तहलका