Move to Jagran APP

T20 WC Song: सीन पॉल और केस की आवाज में जारी हुआ टी20 वर्ल्ड कप का एंथम सॉन्ग, देखें क्या कुछ है खास

टी20 वर्ल्ड कप के लिए एंथम सॉन्ग को माइकल टैनो मोंटानो द्वारा बनाया गया है। इसमें आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट क्रिकेट सितारे क्रिस गेल अली खान शिवनारायण चंद्रपॉल और अन्य कैरेबियाई हस्तियां शामिल हैं। वीडियो में क्रिकेट उत्सव और ऊर्जा को दर्शाया गया है जिसके दुनिया भर में फैंस मौजूद हैं। वीडियो को काफी पसंद किया गया है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 02 May 2024 11:32 PM (IST)
Hero Image
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जारी हुआ एंथम सॉन्ग। फोटो- स्क्रीन ग्रैब
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एंथम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। गाने को सीन पॉल और केस ने अपनी आवाज दी है। इसके वीडियों में उसेन बोल्ट, क्रिस गेल, अली खान, शिवनारायण चंद्रपॉल और अन्य कैरेबियाई सितारों ने कैमियो में दिखाई दिए हैं।

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 को शुरू होने में अब सिर्फ 30 दिन बाकी हैं। ऐसे में एंथम के जारी होने से यह तय हो गया है कि अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेट कार्निवल का आगाज होगा। इस बार 20 टीमें वेस्टइंडीज और यूएस में 1 जून से 29 जून तक 55 मैच खेलेंगी।

कैरेबियाई खिलाड़ियों का दिखा कैमियो

टी20 वर्ल्ड कप के लिए एंथम सॉन्ग को माइकल टैनो मोंटानो द्वारा बनाया गया है। इसमें आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट, क्रिकेट सितारे क्रिस गेल, अली खान, शिवनारायण चंद्रपॉल और अन्य कैरेबियाई हस्तियां शामिल हैं। वीडियो में क्रिकेट उत्सव और ऊर्जा को दर्शाया गया है, जिसके दुनिया भर के फैंस मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: आखिर किस आधार पर हुआ Shivam Dube का चयन, कप्तान Rohit Sharma ने बताई यह बड़ी वजह; देखें वीडियो

5 जून को भारत करेगा अपने अभियान की शुरुआत

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है। भारत रोहित शर्मा की अगुआई में 5 जून को अपने अभियान की शुरुआत करेगा। 9 जून को भारत चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: कोहली को लेकर क्या बोले अगरकर? स्ट्राइक रेट के सवाल पर छूट गई Rohit Sharma की हंसी