T20 WC Song: सीन पॉल और केस की आवाज में जारी हुआ टी20 वर्ल्ड कप का एंथम सॉन्ग, देखें क्या कुछ है खास
टी20 वर्ल्ड कप के लिए एंथम सॉन्ग को माइकल टैनो मोंटानो द्वारा बनाया गया है। इसमें आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट क्रिकेट सितारे क्रिस गेल अली खान शिवनारायण चंद्रपॉल और अन्य कैरेबियाई हस्तियां शामिल हैं। वीडियो में क्रिकेट उत्सव और ऊर्जा को दर्शाया गया है जिसके दुनिया भर में फैंस मौजूद हैं। वीडियो को काफी पसंद किया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एंथम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। गाने को सीन पॉल और केस ने अपनी आवाज दी है। इसके वीडियों में उसेन बोल्ट, क्रिस गेल, अली खान, शिवनारायण चंद्रपॉल और अन्य कैरेबियाई सितारों ने कैमियो में दिखाई दिए हैं।
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 को शुरू होने में अब सिर्फ 30 दिन बाकी हैं। ऐसे में एंथम के जारी होने से यह तय हो गया है कि अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेट कार्निवल का आगाज होगा। इस बार 20 टीमें वेस्टइंडीज और यूएस में 1 जून से 29 जून तक 55 मैच खेलेंगी।
The ICC Men's T20 World Cup Anthem from @duttypaul & @Kestheband is here - and it’s Out Of This World! 🌎 🏏
See if you can spot some of their friends joining the party @usainbolt, @stafanie07, Shivnarine Chanderpaul, @henrygayle 🤩#T20WorldCup | #OutOfThisWorld pic.twitter.com/jzsCY1GRqa
— ICC (@ICC) May 2, 2024
कैरेबियाई खिलाड़ियों का दिखा कैमियो
टी20 वर्ल्ड कप के लिए एंथम सॉन्ग को माइकल टैनो मोंटानो द्वारा बनाया गया है। इसमें आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट, क्रिकेट सितारे क्रिस गेल, अली खान, शिवनारायण चंद्रपॉल और अन्य कैरेबियाई हस्तियां शामिल हैं। वीडियो में क्रिकेट उत्सव और ऊर्जा को दर्शाया गया है, जिसके दुनिया भर के फैंस मौजूद हैं।यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: आखिर किस आधार पर हुआ Shivam Dube का चयन, कप्तान Rohit Sharma ने बताई यह बड़ी वजह; देखें वीडियो