Move to Jagran APP

नंबर-1 ODI गेंदबाज बनने के बाद छलका Mohammed Siraj का दर्द, पिता के नाम लिखा यह भावुक पोस्ट

सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में गदर मचा दिया था। श्रीलंका के खिलाफ एक ही ओवर में चार विकेट लेकर सनसनी फैला दी। वहीं 7 ओवर में 6 विकेट लेकर पूरी श्रीलंका टीम को 50 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 20 Sep 2023 07:50 PM (IST)
Hero Image
मोहम्मद सिराज ने पिता को याद करते हुए शेयर की पोस्ट। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप के फाइनल मैच मैच में तूफान मचाने वाले भारतीय तेज मोहम्मद सिराज को इसका इनाम मिला है। बुधवार को जारी हुई आईसीसी की ताजा रैंकिंग में सिराज को पहला स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर सिराज ने सोशल मीडिया पर पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की।

सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में गदर मचा दिया था। श्रीलंका के खिलाफ एक ही ओवर में चार विकेट लेकर सनसनी फैला दी। वहीं, 7 ओवर में 6 विकेट लेकर पूरी श्रीलंका टीम को 50 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बने सिराज

वहीं, बुधवार को जारी हुई आईसीसी की ताजा जारी हुई वनडे रैंकिंग में सिराज ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की। सिराज ने गेंदबाजों की लिस्ट में लंबी छलांग लगाते हुए 1 पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं। इस उपलब्धि पर सिराज ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता को याद करते हुए एक स्टोर लगाई। इस स्टोरी में उनकी मां एक तस्वीर हाथ में ली हुई हैं। उसमें सिराज अपने पिता के साथ दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढे़ं- श्रीलंका ने Asian Games 2023 के लिए पुरुष टीम का किया एलान, इस युवा गेंदबाज को सौंपी कमान

ऑटो चलाते थे सिराज के पिता

बता दें कि सिराज के पिता एक ऑटो चालक थे। बेटे की क्रिकेट के प्रति समर्पण देख, उन्होंने दिन-रात मेहनत की। उनकी मेहनत रंग लगाई और सिराज का चयन टीम इंडिया में हो गया। अब सिराज, टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बनकर उभरे हैं। सिराज ने 29 वनडे मैच की 28 पारियों में 53 विकेट ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें- WC से पहले शमी को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप, AUS सीरीज में खेलने का रास्ता हुआ साफ