Move to Jagran APP

साल 2023 में टेस्ट में कौन रहा सबसे बेस्ट? ICC ने इन चार खिलाड़ियों को किया नॉमिनेट, लिस्ट में एक भारतीय प्लेयर भी शामिल

आईसीसी ने साल 2023 के बेस्ट क्रिकेटर के लिए चार प्लेयर्स को नॉमिनेट किया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ट्रेविस हेड का है जिन्होंने बीते साल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेले 12 मैचों में कुल 919 रन कूटे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हेड का प्रदर्शन लाजवाब रहा तो एशेज सीरीज में भी कंगारू बल्लेबाज का बल्ला जमकर बोला।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Fri, 05 Jan 2024 07:57 PM (IST)
Hero Image
आईसीसी ने बेस्ट टेस्ट प्लेयर के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने साल 2023 के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुनने के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। बीते साल बल्ले से जमकर धमाल मचाने वाले ट्रेविस हेड को इस लिस्ट में शुमार किया गया है। वहीं, जो रूट भी बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर बनने की रेस में शामिल हैं। इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन को भी जगह दी गई है। अश्विन इस अवॉर्ड को इससे पहले साल 2016 में अपने नाम कर चुके हैं।

ट्रेविस हेड-ख्वाजा हुए नॉमिनेट

आईसीसी ने साल 2023 के बेस्ट क्रिकेटर के लिए चार प्लेयर्स को नॉमिनेट किया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ट्रेविस हेड का है, जिन्होंने बीते साल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेले 12 मैचों में कुल 919 रन कूटे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हेड का प्रदर्शन लाजवाब रहा, तो एशेज सीरीज में भी कंगारू बल्लेबाज का बल्ला जमकर बोला।

डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी हेड का प्रदर्शन जोरदार रहा, जिसके बूते ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजउस्मान ख्वाजा को भी आईसीसी ने बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर के लिए नॉमिनेट किया है। ख्वाजा का प्रदर्शन साल 2023 में बल्ले से शानदार रहा। कंगारू ओपनर ने खेले 13 मैचों में कुल 1210 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- AUS vs PAK: कंगारुओं के घर में पाकिस्तान के युवा गेंदबाज ने मचाई सनसनी, Wasim Akram के 34 साल पुराने रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी

अश्विन-रूट भी रेस में शामिल

आईसीसी ने रविचंद्रन अश्विन को भी टेस्ट के बेस्ट प्लेयर के लिए नॉमिनेट किया है। अश्विन का प्रदर्शन साल 2023 में बेहद शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन ने अपनी घूमती गेंदों पर कंगारू बल्लेबाजों को जमकर नाच नचाया।

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट प्लेयर के लिए नॉमिनेट किया है। रूट ने साल 2023 में खेले 8 मैचों में 787 रन बनाए, जबकि उनकी झोली में 8 विकेट भी आए। रूट इससे पहले साल 2021 में इस अवॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं।