Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

T20 World Cup 2024: ICC ने न्‍यूयॉर्क की पिच की रेटिंग का खुलासा किया, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

टी20 विश्‍व कप 2024 की समाप्ति के 50 दिन बाद अब ICC ने मंगलवार को टूर्नामेंट के दौरान यूज की गई पिच की रेटिंग जारी की है। ICC ने 6 पिचों की रेटिंग जारी की है। आईसीसी ने इनमें से 2 पिचों को संतोषजनक बताया है। आईसीसी ने फाइनल में यूज की गई पिच को काफी अच्‍छी रेटिंग दी है। इसके अलावा ICC 3 पिच से नाखुश भी है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 20 Aug 2024 09:51 PM (IST)
Hero Image
भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा हुए थे चोटिल। इमेज- बीसीसीआई

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टी20 विश्‍व कप 2024 का खिताब रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी थी। टूर्नामेंट की समाप्ति के करीब 50 दिन बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को टूर्नामेंट के दौरान यूज की गई पिच की रेटिंग जारी की है। ICC ने 6 पिचों की रेटिंग जारी की है। आईसीसी ने इनमें से 2 पिचों को संतोषजनक बताया है।

फाइनल की पिच को दी अच्‍छी रेटिंग

  • आईसीसी ने फाइनल में यूज की गई पिच को काफी अच्‍छी रेटिंग दी है। इसके अलावा ICC 3 पिच से नाखुश भी है।
  • 5 जून को भारतीय टीम का सामना आयरलैंड से हुआ था। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला गया था।
  • इस पिच को आईसीसी ने असंतोषजनक बताया है। इस मुकाबले में बैटिंग के दौरान भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे।
  • इससे पहले 3 जून को इसी मैदान पर हुए साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले में इस्‍तेमाल की गई पिच से आईसीसी नाखुश है।
  • इसके अलावा ICC ने 9 जून को भारत-पाकिस्तान मैच में इस्तेमाल की गई पिच को संतोषजनक बताया है।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद बागेश्‍वर धाम पहुंचे कुलदीप यादव, धीरेंद्र शास्‍त्री ने निकाल दिया पर्चा!

पहले सेमीफाइनल की पिच से नाखुश

ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यूज की गई पिच से नाखुश है। पहला सेमीफाइनल 27 जून को अफगानिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस मैच में बल्‍लेबाजी करना जरा भी आसान नजर नहीं आ रहा था। पहले बल्‍लेबाज करते हुए अफगानिस्‍तान टीम 56 रन पर ढेर हो गई थी। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया था।

ये भी पढ़ें: T20 विश्व कप 2024 के अमेरिका में आयोजन से हुआ नुकसान?, अब ICC करेगा रिव्‍यू; सलाना कॉन्‍फ्रेंस में लिया फैसला