T20 World Cup 2024: ICC ने न्यूयॉर्क की पिच की रेटिंग का खुलासा किया, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
टी20 विश्व कप 2024 की समाप्ति के 50 दिन बाद अब ICC ने मंगलवार को टूर्नामेंट के दौरान यूज की गई पिच की रेटिंग जारी की है। ICC ने 6 पिचों की रेटिंग जारी की है। आईसीसी ने इनमें से 2 पिचों को संतोषजनक बताया है। आईसीसी ने फाइनल में यूज की गई पिच को काफी अच्छी रेटिंग दी है। इसके अलावा ICC 3 पिच से नाखुश भी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी थी। टूर्नामेंट की समाप्ति के करीब 50 दिन बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को टूर्नामेंट के दौरान यूज की गई पिच की रेटिंग जारी की है। ICC ने 6 पिचों की रेटिंग जारी की है। आईसीसी ने इनमें से 2 पिचों को संतोषजनक बताया है।
फाइनल की पिच को दी अच्छी रेटिंग
- आईसीसी ने फाइनल में यूज की गई पिच को काफी अच्छी रेटिंग दी है। इसके अलावा ICC 3 पिच से नाखुश भी है।
- 5 जून को भारतीय टीम का सामना आयरलैंड से हुआ था। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला गया था।
- इस पिच को आईसीसी ने असंतोषजनक बताया है। इस मुकाबले में बैटिंग के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे।
- इससे पहले 3 जून को इसी मैदान पर हुए साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले में इस्तेमाल की गई पिच से आईसीसी नाखुश है।
- इसके अलावा ICC ने 9 जून को भारत-पाकिस्तान मैच में इस्तेमाल की गई पिच को संतोषजनक बताया है।
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचे कुलदीप यादव, धीरेंद्र शास्त्री ने निकाल दिया पर्चा!