ICC T20 Rankings: हार्दिक पांड्या 7वें स्थान पर बरकरार, वानिंदु हसरंगा ने की शाकिब अल हसन की बराबरी; जानें कौन किस स्थान पर पहुंचा
हार्दिक पांड्या ताजा जारी हुई आईसीसी ऑलराउंडरों की रैंकिंग में 185 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस के बाद सातवें स्थान पर हैं। हसरंगा 228 अंकों के साथ एक स्थान छलांग लगाकर शाकिब के साथ संयुक्त रुप से टॉप पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव 861 अंकों के साथ नंबर एक पर बने हुए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने गुरुवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडरों की रैंकिंग जारी की। भारत के स्टार हार्दिक पांड्या टी20I ऑलराउंडरों की आईसीसी रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदू हसरंगा ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की बराबरी कर ली है। दोनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।
हार्दिक पांड्या ताजा जारी हुई आईसीसी ऑलराउंडरों की रैंकिंग में 185 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस के बाद सातवें स्थान पर हैं। हसरंगा 228 अंकों के साथ एक स्थान छलांग लगाकर शाकिब के साथ संयुक्त रुप से टॉप पर पहुंच गए हैं। उनके बाद अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (218) और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (210) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं। दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम (205) टॉप-5 में बरकरार हैं।
सूर्यकुमार यादव की कुर्सी बरकरार
बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव 861 अंकों के साथ नंबर एक पर बने हुए हैं, जबकि इंग्लैंड के फिल साल्ट 802 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (781), बाबर आजम (761) और प्रोटियाज बल्लेबाज एडेन मार्करम (755) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज हैं।यह भी पढे़ं- T20 World Cup से पहले विवादों में साउथ अफ्रीकी टीम, दो दिग्गजों ने सरेआम कर दी शिकायत, रबाडा का आ रहा है नाम, जानिए पूरा मामला