T20 WC 2024: तीन टीमें जो पहली बार खेल रही है टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया के लिए बन सकती है खतरा
आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है। अब फैंस को इंतजार है टी20 विश्व कप 2024 का। इस मेगा इवेंट का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है जिसमें कुल 20 टामें हिस्सा ले रही हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि टी20 विश्व कप के एक एडिशन में इतनी टीमें भाग ले रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है। अब फैंस को इंतजार है टी20 विश्व कप का। इस मेगा इवेंट का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है, जिसमें कुल 20 टामें हिस्सा ले रही हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि टी20 विश्व कप के एक एडिशन में इतनी टीमें भाग ले रही है।
सभी टीमों को चार ग्रुप में भांटा गया है। हर ग्रुप में पांच टीमें है, जो एक दूसरे से भिड़ेगी और हर टीम से दो टीमें सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी। ऐसे में इस विश्व कप में ऐसी 3 टीमें है जो पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। खास बात तो ये है कि दो टीमें भारतीय टीम के ही ग्रुप में शामिल है, जिनसे भारत को खतरा हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं इन टीमों के बारे में।
T20 WC 2024: पहली बार टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही है ये तीन टीमें
1. युगांडा की टीम (Uganda)
युगांडा की टीम पहली बार टी20 विश्व कप खेलते हुए नजर आएगी। टीम ने रवांडा को 9 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर में टॉप-2 स्थानों पर जगह बनाई थी। इस वजह से युगांडा टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफर रही।2. कनाडा (Canada)
लिस्ट में दूसरे नंबर पर कनाडा की टीम है, जिन्होंने वनडे विश्व कप खेला था, लेकिन ये पहली बार होगा जब वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के मेगा इवेंट में हिस्सा लेगी। कनाडा की टीम का पहला मैच अमेरिका से होना है। कनाडा की टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, अमेरिका और आयरलैंड की टीमें भी शामिल हैं।