IND vs BAN T20 WC Head To Head: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड देखना जरूरी है, आकड़ों से समझिए क्या है कहानी
IND vs BAN T20 World Cup Head To Head टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 47वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सुपर-8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। ऐसे में अब टीम की कोशिश बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री करने पर होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सुपर-8 के 7वें और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 47वें मुकाबले में शनिवार को टीम इंडिया की टक्कर बांग्लादेश से होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारतीय टीम की कोशिश सेमीफाइनल में एंट्री करने पर होगी। दूसरी ओर बांग्लादेश की नजर वापसी पर होगी। हालांकि, बांग्लादेश के लिए वापसी जरा भी आसान नहीं रहने वाली है। टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश के आंकड़े शर्मनाक हैं।
भारत का पलड़ा भारी
टी20 इंटरनेशनल में भारत और बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम इंडिया कहीं आगे नजर आती है। दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं। साथ ही बांग्लादेश टीम अब तक सिर्फ 1 ही मैच जीत सकी है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें की अब तक 4 बार टक्कर हुई है। इस दौरान सभी मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने अब तक भारत को नहीं हराया है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम से होगी बाबर, रिजवान और शाहीन की छुट्टी! टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद PCB ने लिया बड़ा फैसला
सुपर -8 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
सुपर-8 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 47 रन से मात दी थी। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। टीम ने आयरलैंड को 8 विकेट से, पाकिस्तान को 6 रन से और अमेरिका को 7 विकेट से रौंदा था। दूसरी ओर बांग्लादेश को सुपर-8 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से, नीदरलैंड्स को 25 रन से और नेपाल को 21 रन से हराया था। इसके अलावा टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों 4 रन से हार मिली थी।
ये भी पढ़ें: एक साल में दूसरी बार इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया, खेलेगी 4 मैचों की सीरीज; सामने आया शेड्यूल