Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ICC T20 WC 2024 Points Table: मिल गई सुपर-8 टीमें, आखिरी लीग मैच के बाद क्या रहा प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानिए

बांग्लादेश की टीम ने नेपाल की टीम को हराकर टी20 विश्व कप सुपर 8 में अपनी जगह बनाई। वहीं श्रीलंकाई टीम ने नीदरलैंड्स को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म किया। ग्रुप-डी के इन मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुआ और अब तक हर ग्रुप-से कौन-सी टीमें प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है आइए जानते है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 17 Jun 2024 10:21 AM (IST)
Hero Image
ICC T20 World Cup 2024 Points Table: जानें हर ग्रुप में से प्वाइंट्स टेबल पर कौन-सी टीम टॉप पर मौजूद

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में ग्रुप-डी की टीमों का आज यानी 17 जून को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच बांग्लादेश बनाम नेपाल की टीम के बीच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश की टीम को 21 रन से जीत मिली। इस मैच में मिली जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर-8 के लिए जगह पक्की की।

वहीं, दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम ने नीदरलैंड्स को धूल चटाई। श्रीलंकाई टीम पहले ही सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी थी, लेकिन श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अपना सफर जीत के साथ ही खत्म किया। वहीं, नीदरलैंड्स की टीम का टी20 विश्व कप सुपर 8 में पहुंचने का सपना टूटा। ऐसे में जानते हैं आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के प्वाइंट्स टेबल का हाल कैसा है।

ICC T20 World Cup 2024 Points Table Updated: देखिए हर ग्रुप में से कौन-सी टीमें टॉप पर मौजूद

1. ग्रुप-ए

ग्रुप-ए मैच जीत हार प्वाइंट्स नेट रन रेट
भारत (क्वालीफाई) 4 3 0 7 +1.137
अमेरिका (क्वालीफाई) 4 2 1 5 +0.127
पाकिस्तान (एलिमिनेट) 4 2 2 4 +0.294
कनाडा (एलिमिनेट) 4 1 2 3 -0.493
आयरलैंड (एलिमिनेट) 4 0 3 1 -0.594

2. ग्रुप- बी

ग्रुप-बी मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया (क्वालीफाई) 4 4 0 8 +2.791
इंग्लैंड (क्वालीफाई) 4 2 1 5 +3.611
स्कॉटलैंड (एलिमिनेट) 4 1 3 2 -2.529
नामीबिया (एलिमिनेट) 4 1 3 2 -2.529
ओमान (एलिमिनेट) 4 0 4 0 -3.062

3. ग्रुप- सी

ग्रुप-सी मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
अफगानिस्तान (क्वालीफाई) 3 3 0 6 +4.230
वेस्टइंडीज (क्वालीफाई) 3 3 0 6 +2.596
न्यूजीलैंड (एलिमिनेट) 3 1 2 2 -0.241
युगांडा (एलिमिनेट) 4 1 3 2 -4.510
पापुआ न्यू गुनिया (एलिमिनेट) 3 0 3 0 -0.886

4. ग्रुप-डी

ग्रुप-डी मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
साउथ अफ्रीका (क्वालीफाई) 4 4 0 8 +0.470
बांग्लादेश (क्वालीफाई) 4 3 1 6 +0.616
श्रीलंका (एलिमिनेट) 4 1 2 3 +0.863
नीदरलैंड्स (एलिमिनेट) 4 1 3 2 -1.358
नेपाल (एलिमिनेट) 4 0 3 1 -0.542