SA vs IND T20 WC Head To Head: भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगी जीत, साउथ अफ्रीका से मिलती है कड़ी टक्कर
SA vs IND T20 World Cup Head To Head टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शनिवार को भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक विजयी रथ पर सवार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की कोशिश आखिरी मैच को जीतकर खिताब का सूखा खत्म करने पर होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। एक मुकाबले के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का पता चल जाएगा। शनिवार को होने वाले फाइनल मैच में भारतीय टीम की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी। यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम की कोशिश आखिरी मैच को जीतकर खिताब का सूखा खत्म करने पर होगी। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के लिए ट्रॉफी जरा भी आसान नहीं रहने वाली है। टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी0 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान मैन इन ब्लू ने 14 मैच में जीत दर्ज की है। साथ ही प्रोटियाज टीम को 11 मुकाबलों में जीत मिली है। 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 और चेज करते हुए 4 मैच जीते हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 3 और चेज करते हुए 8 मैच जीते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित की एक और कप्तानी पारी, ठोका अर्धशतक, तोड़ दिया महेला जयवर्धने का विश्व रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
रोहित का बल्ला जमकर चलता है
टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 4 मैच जीते हैं और साउथ अफ्रीका को 2 में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच हुई पिछली 5 टक्कर में साउथ अफ्रीका ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। साथ ही भारतीय टीम बस 2 मैच ही जीत सकी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 17 मैच की 16 पारियों में 420 रन बनाए हैं। दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने प्रोटियाज टीम के विरुद्ध 4 अर्धशतक लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: भारतीय महिलाओं ने पहले ही दिन रच दिया इतिहास, विमेंस टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा