Move to Jagran APP

T20 World Cup 2024 के लिए VVIP अंदाज में टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, फिर भी फैंस ने BCCI को जमकर सुनाई खरी-खोटी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की जर्सी लॉन्च हो गई है। बीसीसीआई ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर भारतीय टीम की जर्सी की पहली झलक दिखाई। हेलीकॉप्टर के जरिए भारत की नई जर्सी का लुक दिखाया गया। वीडियो में रोहित शर्मा कुलदीप यादव और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नजर आ रहे हैं। यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 06 May 2024 07:49 PM (IST)
Hero Image
BCCI ने T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया की जर्सी की लॉन्च
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस मेगा इवेंट का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है। मौजूदा समय में ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल 2024 खेलने में बिजी चल रहे हैं।

आईपीएल के तुरंत बाद प्लेयर्स टी20 विश्व कप 2024 खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी। बीसीसीआई ने एक्स पर टीम इंडिया की जर्सी बनाने वाली कंपनी ‘एडिडास’ का ट्वीट रिट्वीट किया है। सोशल मीडिया पर अब भारतीय टीम की नई जर्सी की वीडियो काफी वायरल हो रही है, लेकिन फैंस इस जर्सी को बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे।

BCCI ने T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया की जर्सी की लॉन्च

बीसीसीआई ने अपने एक्स पर शानदार वीडियो शेयर कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की जर्सी पहली झलक फैंस को दिखाई। वायरल वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा, कुलदीप और जडेजा को बुलाकर जर्सी की ओर इशारा करते हैं और जर्सी की पहला लुक हेलीकॉप्टर के जरिए दिखाया गया।

टीम इंडिया की जर्सी का अनावरण बिल्कुल एक तरह से VVIP अंदाज में हुआ। भारत की नई जर्सी में कोई कॉलर नहीं और ऊपर सफेद पट्टी दिख रही है। बीच में नीला रंग, जबकि बाहों पर भगवा रंग है। इस जर्सी की तस्वीर देख फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस बीसीसीआई को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

T20 WC 2024 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज. रिजर्व- रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान