Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ICC T20I Ranking: सूर्यकुमार यादव टाप बल्लेबाज, टीम रैंकिंग में भारत पहले तो इंग्लैंड दूसरे स्थान पर

ICC T20I Rankings सेमीफाइनल में खराब पारी के बावजूद सूर्यकुमार यादव ताजा रैंकिंग में नंबर वन पर बरकरार हैं जबकि टीम रैंकिंग में भारतीय टीम पहले नंबर पर है जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत चुकी इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Wed, 16 Nov 2022 02:27 PM (IST)
Hero Image
ICC T20I Ranking's: सूर्यकुमार यादव, नंबर वन बल्लेबाज टी20 (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत के स्टार टी20 बैटर सूर्यकुमार यादव ने आइसीसी की ताजा T20I रैंकिंग में अपने नंबर वन की पोजिशन को बरकरार रखा है। सूर्या टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद नंबर वन बने थे।

सूर्या ने 5 इनिंग्स में 3 अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे कर नंबर वन की कुर्सी हासिल की थी। सूर्या ने 869 प्वाइंट हासिल किए थे जो सेमीफाइनल मैच के बाद घटकर 859 प्वाइंट हो गए थे लेकिन उनके नंबर वन का स्थान बरकरार रहा। वहीं टीम रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम पहले नंबर पर बरकरार है जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 की विनर इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है। वर्ल्ड कप खिताब जीतने से पहले भी भारतीय टीम पहले नंबर पर थी जबकि इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर थी। 

सूर्या रहे थे तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो सूर्यकुमार यादव तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 189.68 की स्ट्राइक रेट और 59.75 की औसत से 239 रन बनाए थे। सूर्या के अलावा ताजा रैंकिंग में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के रैंकिंग में भी उछाल आई है। सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ 47 गेंद पर 86 रन की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स में 22 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है।

अब वह 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हेल्स वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 42.40 की औसत से 212 रन बनाए। टॉप 10 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी एक स्थान की छलांग लगाई है। अब वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मैच विनिंग पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका के रिले रुसो ने भी 7वें पोजिशन पर जगह बना ली है। अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाद ग्लेन फिलिप्ल 8वें नंबर पर खिसक गए हैं। 

बल्लेबाजों की T20I रैंकिंग

1.सूर्यकुमार यादव- 859

2.मोहम्मद रिजवान- 836

3.बाबर आजम- 778

4. डेवॉन कॉनवे -771

5.एडेन मार्करम-748

6.डेविड मलान-719

7.रिले रुसो-693

8.ग्लेन फिलिप्स-684

9.एरॉन फिंच- 680

10. पथुम निसांका- 673

गेंदबाजी की सूची में भी छाए इंग्लैंड के गेंदबाज 

गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो सेमीफाइनल और फाइनल में अच्छी गेंदबाजी करने वाले आदिल रशीद की रैंकिंग में सुधार हुआ है। रशीद ने 5 स्थानों की छलांग लगाई है और अब वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

उन्होंने सेमीफाइनल मैच में 20 रन देकर 1 जबकि फाइनल मैच में 22 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे। टूर्नामेंट में सबसे सफल गेदबाज सैम करन 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर की सूची में क्रमश: शाकिब-अल हसन, मोहम्मद नबी और हार्दिक पांड्या टॉप थ्री में शामिल हैं।

यह भी पढें- IPL 2023: धौनी को लेकर बना मीम्स, रिटेंशन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों पर फैंस ने ली चुटकी

Kieron Pollard के IPL संन्यास पर सामने आया सूर्यकुमार यादव का ब्रदरहुड, बोले- सीखने के लिए उत्साहित हूं