ICC Test Rankings: पंत ने लगाई लंबी छलांग, जडेजा को भी हुआ फायदा, टॉप-20 से बाहर हुए कोहली; देखें ताजा रैंकिंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में दो अर्धशतक जड़ने का भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को फायदा हुआ है। पंत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाकर दुनिया के छठे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं जबकि जडेजा भी गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Test Rankings: न्यूजीलैंड के हाथों भारत को टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को फायदा हुआ है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 60 रन की पारी खेली थी।
पंत के अलावा रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) समेत डेरिल मिचेल को भी फायदा मिला है। वहीं, टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली को नुकसान हुआ है। किंग कोहली आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग के टॉप-20 से बाहर हो गए हैं।
ICC Test Rankings: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में पंत-जडेजा को हुआ फायदा
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में 60 और 64 रन बनाए थे। पंत को इस प्रदर्शन के बाद आईसीसी की तरफ से इनाम मिला। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पंत ने पांच स्थानों की छलागं लगाई और अब ह दुनिया के छठे नंबर के टेस्ट बैटर के रूप में मौजूद हैं।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने मुंबई टेस्ट में बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें एक स्थान का घाटा हुआ इसके अलावा शुभमन गिल ने भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में सुधार किया है।
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: पंत ने कोहली को छोड़ा पीछे, बुमराह की बादशाहत बरकरार; देखिए टेस्ट रैंकिंग का ताजा हाल