Move to Jagran APP

ICC Test Rankings: पंत ने लगाई लंबी छलांग, जडेजा को भी हुआ फायदा, टॉप-20 से बाहर हुए कोहली; देखें ताजा रैंकिंग

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में दो अर्धशतक जड़ने का भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को फायदा हुआ है। पंत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाकर दुनिया के छठे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं जबकि जडेजा भी गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 06 Nov 2024 03:30 PM (IST)
Hero Image
ICC Test Rankings: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में पंत-जडेजा को हुआ फायदा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Test Rankings: न्यूजीलैंड के हाथों भारत को टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को फायदा हुआ है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 60 रन की पारी खेली थी।

पंत के अलावा रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) समेत डेरिल मिचेल को भी फायदा मिला है। वहीं, टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली को नुकसान हुआ है। किंग कोहली आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग के टॉप-20 से बाहर हो गए हैं।

ICC Test Rankings: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में पंत-जडेजा को हुआ फायदा

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में 60 और 64 रन बनाए थे। पंत को इस प्रदर्शन के बाद आईसीसी की तरफ से इनाम मिला। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पंत ने पांच स्थानों की छलागं लगाई और अब ह दुनिया के छठे नंबर के टेस्ट बैटर के रूप में मौजूद हैं।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने मुंबई टेस्ट में बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें एक स्थान का घाटा हुआ इसके अलावा शुभमन गिल ने भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में सुधार किया है।

यह भी पढ़ें: ICC Rankings: पंत ने कोहली को छोड़ा पीछे, बुमराह की बादशाहत बरकरार; देखिए टेस्ट रैंकिंग का ताजा हाल

Shubman Gill ने ICC Test Rankings में लगाई छलांग, तो कोहली टॉप-20 से बाहर

मुंबई टेस्ट की पहली पारी में गिल के बल्ले से 90 रन निकले थे, जिसके बाद वह आईसीसी रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाकर दुनिया के 16वें नंबर के बैटर बन गए हैं। हालांकि, विराट कोहली का बल्ला न्य़ूजीलैंड के खिलाफ खामोश रहा था। इस  कमजोर प्रदर्शन के चलते विराट कोहली टॉप-20 से बाहर हो गए हैं। कोहली, जिन्होंने 2024 में अब तक सिर्फ दो अर्धशतक लगाए हैं, उन्हें 8 स्थान का नुकसान हुआ और वह अब 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके पास 655 रेटिंग अंक हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी 26वें स्थान पर हैं, जहां उन्होंने दो स्थानों का नुकसान हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में रोहित का भी बल्ला खामोश रहा। वह भी रन बनाने को तरसते नजर आए।

यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: कगिसो रबाडा ने बुमराह से छीना नंबर-1 गेंदबाज का टैग, टेस्ट रैंकिंग में कोहली-पंत टॉप-10 से बाहर

अगर बात करें आईसीसी टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग की, तो रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दोनों पारियों में पांच विकेट लेकर दो स्थान की छलांग लगाई और दुनिया के छठे नंबर के टेस्ट गेंदबाज के रूप में जगह बनाई है। उनके पास अब 802 रेटिंग अंक हैं। भारत के सबसे ऊंचे रैंक वाले टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जो 838 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रविचंद्रन अश्विन को एक स्थान का घाटा हुआ और वह अब पांचवे नंबर पर है।

दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने पिछले सप्ताह जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए आईसीसी के गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। रबाडा हाल के समय में शानदार फॉर्म में हैं और बांगलादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अफ्रीका की  2-0 जीत में उनका अहम योगदान रहा था।