ICC Women’s ODI Ranking में हुए बड़े बदलाव, 2 हफ्तों में Beth Mooney ने चमारी अट्टापट्टू से छीना नंबर 1 का ताज
ICC Womens ODI Rankings। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बीच आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाली और दो शतक जड़ने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू 2 हफ्ते पहले वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी लेकिन बेथ मूनी ने उनसे ये ताज छीन लिया है।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 18 Jul 2023 04:23 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ICC Women's ODI Rankings। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बीच आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाली और दो शतक जड़ने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू 2 हफ्ते पहले वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी, लेकिन बेथ मूनी ने उनसे ये ताज छीन लिया है।
बता दें कि बेथ मूनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों में नाबाद 81 रन और 33 रन बनाए थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला के दूसरे मैच में जीत के साथ एशेज में वापसी की। उनके बाद इंग्लैंड के नेट साइवर-ब्रंट हैं, जिन्होंने दूसरे वनडे में 99 गेंदों पर 111* रन की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के हाथों से जीत लगभग छीन ली थी। इस शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही नेट साइवर बंट्र ने वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
ICC Women's ODI Ranking: वनडे बल्लेबाजी रैकिंग में हुआ बदलाव
बता दें कि ICC महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (Beth Mooney) 769 अंक के साथ मौजूद है। दूसरे नंबर पर नेट सिल्वर ब्रंट का नाम शामिल है, जिन्हें 3 अंक का फायदा हुआ है। वह इस वक्त दूसरे स्थान पर 763 अंक के साथ मौजूद है। तीसरे स्थान पर चामारी अट्टापट्टू है, जिन्हें काफी भारी नुकसान हुआ है। 2 हफ्ते पहले नंबर 1 बनी ये श्रीलंकाई कप्तान अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है।वहीं, स्मृति मंधाना भी आईसीसी की जारी महिला वनडे रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि हरमनप्रीत कौर आठवें पायदान पर खिसक गई है।
ऑलराउंडर की सूची में पहले स्थान पर नेट सिल्वर ब्रंट
ऑलराउंडर की सूची में इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नेट सिल्वर ब्रंट टॉप पर मौजूद है, जिनके पास 382 अंक है। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज है, जिनके पास 382 रेटिंग है। उन्हें एक अंक का नुकसान हुआ है। तीसरे नंबर पर एलिस पैरी का नाम है, जिनके पास 362 अंक है।