IND W vs PAK W Live Streaming: वर्ल्ड कप में एक बार फिर टकराएंगी भारत और पाकिस्तान टीम, जानें कैसे देख सकते हैं यह महामुकाबला
IND W vs PAK W Live Streaming विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का गुरुवार से आगाज हुआ। भारतीय टीम अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से टकराईं। इस मैच में भारत की बेटियों को हार का सामना करना पड़ा। अब अपने दूसरे मैच में भारतीय महिलाओं का सामना पाकिस्तान से होगा। आइए जानते हैं कि इस महामुकाबले को कब कहां और कैसे देख सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का गुरुवार 3 अक्टूबर से श्रीगणेश हुआ। वहीं भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर से की। अपने पहले मैच में भारतीय महिलाओं की टक्कर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम से हुई। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
अब दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम की टक्कर पाकिस्तान महिला टीम से होगी। फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 7 बार टकराई हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 5 मैच जीते हैं और पाकिस्तान टीम ने 2 पर कब्जा जमाया है।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच कब खेला जाएगा?
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच कहां खेला जाएगा?
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच कितने बजे शुरू होगा?
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से शुरू होगा।विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कैसे देख सकते हैं?
विमंस टी20 विश्व कप 2024 के बॉडकास्ट राइट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मैच लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर होगा। वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी। इस महामुकाबले से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरें आपके दैनिक जागरण पर भी मिलेंगी।
ये भी पढ़ें: Women's T20 World Cup 2024 Live Streaming: 3 अक्टूबर से हो रहा टूर्नामेंट का आगाज, जानें भारत में कैसे देख पाएंगे मुकाबले