Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Women's T20 World Cup 2024 Live Streaming: 3 अक्‍टूबर से हो रहा टूर्नामेंट का आगाज, जानें भारत में कैसे देख पाएंगे मुकाबले

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का 3 अक्‍टूबर से आगाज होने जा रहा है। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्‍टूबर से करेगी। टूर्नामेंट के 9वें एडिशन के सभी मुकाबले यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच खिताब के लिए टक्‍कर होगी। सभी टीमों को 5-5 के 2 ग्रुप में बांटा गया है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 02 Oct 2024 06:53 PM (IST)
Hero Image
गुरुवार से हो रहा टूर्नामेंट का आगाज। इमेज- सोशल मीडिया

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आगाज होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। 3 अक्‍टूबर से टूर्नामेंट का श्रीगणेश होगा। पहले ही दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में बांग्लादेश का सामना स्कॉटलैंड से होगा। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान टीम श्रीलंका से टकराएगी। दोनों ही मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

यूएई में होंगे सभी मुकाबले

टूर्नामेंट के 9वें एडिशन के सभी मुकाबले यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। सभी टीमों को 5-5 के 2 ग्रुप में बांटा दिया गया है। भारत और पाकिस्‍तान टीम एक ही ग्रुप में है। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करेंगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमें दुबई में फाइनल मैच खेलेंगी।

लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 कब से कब तक खेला जाएगा?

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 3 अक्टूबर से 20 अक्‍टूबर तक खेला जाएगा।

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 कहां खेला जाएगा?

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सभी मुकाबले यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले टूर्नामेंट बांग्‍लादेश में खेला जाना था।

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के मुकाबले कितने बजे से खेले जाएंगे?

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से और शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: रोमांच से भरा है अक्‍टूबर, जानें इस महीने भारतीय टीम कौन-कौन सी सीरीज खेलेगी

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का लाइव प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में कैसे देख सकते हैं?

विमंस टी20 विश्व कप 2024 के बॉडकास्‍ट राइट भारत में स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण भारत में स्‍टार स्‍पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर होगा। वहीं टूर्नामेंट की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी। टूर्नामेंट से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरें आपके दैनिक जागरण पर भी मिलेगीं।

ये भी पढ़ें: Women's T20 World Cup 2024: शेड्यूल, स्‍क्वॉड से लेकर वेन्‍यू तक; एक क्लिक में पाएं सभी जानकारी