World Cup 2023 में England की किस्मत पलटने आया खूंखार तेज गेंदबाज, Reece Topley की लेगा टीम में जगह
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम की हालत खस्ता है। जोस बटलर की कप्तानी में खेल रही डिफेंडिंग चैंपियन चार मैचों में से तीन में हार का मुंह देख चुकी है। इंग्लैंड को अफगानिस्तान के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लिश टीम बिखरी-बिखरी हुई नजर आ रही है। विश्व कप में इंग्लैंड की किस्मत को पलटने के लिए तेज गेंदबाज की टीम में एंट्री हुई है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 23 Oct 2023 08:05 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम की हालत खस्ता है। जोस बटलर की कप्तानी में खेल रही डिफेंडिंग चैंपियन चार मैचों में से तीन में हार का मुंह देख चुकी है। इंग्लैंड को अफगानिस्तान के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लिश टीम बिखरी-बिखरी हुई नजर आ रही है। हालांकि, विश्व कप में इंग्लैंड की किस्मत को पलटने के लिए एक तेज गेंदबाज की टीम में एंट्री हुई है।
खूंखार गेंदबाज की एंट्री
इंजरी के चलते वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुके रीस टॉपले की जगह पर इंग्लैंड टीम में खूंखार फास्ट बॉलर की एंट्री हुई है। टॉपले के स्थान पर इंग्लिश टीम में ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया है। ब्रायडन इंग्लैंड की ओर से अब तक कुल 12 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं। ब्रायडन एकदिवसीय क्रिकेट में पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। इसका साथ ही उनका इकॉनमी भी सिर्फ 5.74 का रहा है।
Brydon Carse will replace Reece Topley in our World Cup squad for the remainder of the tournament.
Welcome, Carsey 🙌 #EnglandCricket | #CWC23 pic.twitter.com/DrDzkDbUeU
— England Cricket (@englandcricket) October 23, 2023
रीस टॉपले हो चुके हैं बाहर
रीस टॉपले वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुके हैं। टॉपले को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट लगी थी, जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया था। स्कैन में टॉपले के बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर पाया गया। टॉपले का टूर्नामेंट से बाहर होना इंग्लैंड टीम के लिए बड़ा झटका है। रीस टॉपले विश्व कप में अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे।यह भी पढ़ें- Bishan Singh Bedi का वो ऐतिहासिक स्पेल, World Cup में 8 ओवर डाले थे मेडन, भारत को दिलाई थी ODI की पहली जीत