World Cup Winners: विश्व कप के इतिहास में कितने देशों ने जीती ट्रॉफी, भारत को कितनी बार मिली कामयाबी; जानिए पूरी डिटेल्स
World Cup Winners Team List आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है। यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस दौरान टीम इंडिया की नजरें 2011 के बाद इतिहास दोहराने पर बनी हुई है। इस विश्व कप में लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर भारतीय टीम के हौसले बुलंद है।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 18 Nov 2023 02:24 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। World Cup Winners Team List: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
इस दौरान टीम इंडिया की नजरें 2011 के बाद इतिहास दोहराने पर बनी हुई है। इस विश्व कप में लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में मिली हार का बदला लेने के इरादे से रोहित ब्रिगेड फाइनल मैच में उतरने वाली है।
बता दें कि 1975 से लेकर 2019 तक कई टीमों ने विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा किया है। पहला विश्व कप 1975 इंग्लैंड में खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज ने जीत के साथ शुरुआत की थी और 48 साल बाद अब इस बार वेस्टइंडीज विश्व कप में नहीं दिखेगा।
ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं किन-किन देशों के नाम विश्व कप की ट्रॉफी रही और किस टीम ने सबसे ज्यादा बार विश्व कप का खिताब जीता।
ICC World Cup History: 1975 से 2019 तक वर्ल्ड कप विजेताओं की लिस्ट
- 1975 वेस्टइंडीज
- 1979- वेस्टइंडीज
- 1983- भारत
- 1987- ऑस्ट्रेलिया
- 1992- पाकिस्तान
- 1996- श्रीलंका
- 1999- ऑस्ट्रेलिया
- 2003-ऑस्ट्रेलिया
- 2007- ऑस्ट्रेलिया
- 2011- भारत
- 2015- ऑस्ट्रेलिया
- 2019- इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा बार जीती हैं वर्ल्ड कप ट्रॉफी
बता दें कि विश्व कप की शुरुआत वेस्टइंडीज ने जीत के सात की थी। इसके बाद 1979 में भी वेस्टइंडीज ने खिताब जीता था। भारत ने दो बार विश्व कप जीता है। पहली बार कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में और दूसरा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 में जीता, जबकि पाकिस्तान ने एक बार विश्व कप का खिताब जीता है।
ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार विश्व कप का खिताब जीता है, जो कि बाकी टीमों के अनुसार सबसे ज्यादा है। कंगारू टीम 2 बार उपविजेता टीम भी रही है। इंग्लैंड ने 1 बार विश्व कप का खिताब जीता। साल 2019 में इंग्लैंड ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।