Move to Jagran APP

ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर भारत को WTC Points Table में हुआ फायदा, फाइनल खेलने के लिए नजदीक पहुंची टीम इंडिया

WTC Points Table IND vs AUS 2nd Test। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 19 Feb 2023 02:37 PM (IST)
Hero Image
WTC Points Table, IND vs AUS 2nd Test
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। WTC Points Table, IND vs AUS 2nd Test। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 रनों पर ढेर हो गई और भारत को 115 रनों का लक्ष्य मिला।

भारतीय टीम ने इसके जवाब में तीसरे दिन के तीसरे सेशन से पहले ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस बीच चेतेश्वर पुजारा ने केएस भरत के साथ मिलकर अंत में भारत को जीत दिलाई और इस जीत के साथ भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) के फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

IND vs AUS: WTC फाइनल में पहुंचने के लिए मजबूत स्थिति में भारत

दरअसल, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा। बता दें कि इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बनाई। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए काफी अहम है।

ऐसे में दिल्ली टेस्ट जीतकर भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया है। दिल्ली टेस्ट से पहले भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 61.67 था, वहीं फाइनल का टिकट दर्ज कर चुकी ऑस्ट्रेलिया के खाते में 136 अंक दर्ज थे, लेकिन दिल्ली में जीत के बाद भारत के अंक 123 हो गए हैं और उसका जीत प्रतिशत 64.06 हो गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में हार के साथ 136 अंक है, लेकिन जीत प्रतिशत 66.67 प्रतिशत रह गया।

बता दें कि भारतीय टीम को 4 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2 मैच के अंतर से शिकस्त देना जरूरी था। इसके बाद अब भारत बाकी के दो टेस्ट मैच में से अगर एक मैच में जीत दर्ज कर लेता है, तो उसे लगातार दूसरी बार फाइनल में शिरकत करने का सुनहेरा मौका मिल जाएगा।

यहां देखें ICC WTC Points Table:

यह भी पढ़े:

IND vs AUS 2nd Test: भारत ने 6 विकेट से जीता दिल्ली टेस्ट, सीरीज में बनाई 2-0 की अहम बढ़त

IND vs AUS 2nd Test: Ravindra Jadeja ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाए 7 विकेट, हासिल की यह खास उपलब्धि