Move to Jagran APP

IND vs PAK: न्यूयॉर्क में भारी बारिश, अगर रद्द हुआ मुकाबला तो पाकिस्‍तान की लग सकती है लॉटरी; भारतीय टीम को कोई नुकसान नहीं

टी20 विश्‍व कप 2024 में 20 ट‍ीमें खिताब के लिए भिड़ रही हैं। भारतीय टीम ग्रुप ए में है। इस ग्रुप में पाकिस्‍तान अमेरिका आयरलैंड और कनाडा टीम भी है। पाकिस्‍तान पहले ही अमेरिका से हार चुकी है। आज भी पाकिस्‍तान टीम कमजोर नजर आ रही थी। ऐसे में पाकिस्‍तान की हार लगभग तय थी लेकिन अगर मैच बारिश में धुलता है तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 09 Jun 2024 07:46 PM (IST)
Hero Image
न्यूयॉर्क में लगातार हो रही बारिश। फोटो- सोशल मीडिया
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्‍व कप 2024 के 19वें मुकाबले में आज भारतीय टीम पाकिस्‍तान से भिड़ने के लिए तैयार है। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टॉस भारतीय समयानुसार 7:30 बजे होना था और मुकाबला 8 बजे शुरू होना था।

हालांकि, बारिश ने मुकाबले में खलल डाल दी है। न्यूयॉर्क में पहले हल्‍की बारिश हुई, इसके बाद इंद्रदेव मेहबान हो गए। ऐसे में टॉस में देरी हो रही है। मैदान को पूरी तरह ढक दिया गया है। अगर बारिश में यह मैच धुलता है तो किस टीम को फायदा मिलेगा आइए जानते हैं।

पाकिस्‍तान पहला मैच हार चुकी है

टी20 विश्‍व कप 2024 में 20 ट‍ीमें खिताब के लिए भिड़ रही हैं। भारतीय टीम ग्रुप ए में है। इस ग्रुप में पाकिस्‍तान, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा टीम भी है। पाकिस्‍तान टीम पहले ही अमेरिका से एक मैच हार चुकी है। आज भी पाकिस्‍तान टीम कमजोर नजर आ रही थी।

ऐसे में पाकिस्‍तान की हार लगभग तय थी, लेकिन अगर मैच बारिश में धुलता है तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा। ऐसे में 0 अंक पाने वाली पाकिस्‍तान टीम को 1 अंक मिल जाएगा। दूसरी ओर भारतीय टीम अपने पहले मैच में आयरलैंड को हरा चुकी है। टीम का सुपर- 8 में पहुंचना तय माना जा रहा है। 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK Live Streaming: महामुकाबले का समय करीब, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच

दोनों टीमों का स्‍क्वॉड इस प्रकार है

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्‍तान हाई वोल्‍टेज मैच से पहले मिले 'शेरी-लाला', दोनों के बीच हुई खास बातचीत; वीडियो मचा रहा गदर