पाकिस्तान अगर नहीं करेगा Champions Trophy 2025 की मेजबानी! तो यूएई नहीं इस देश की होगी बल्ले-बल्ले
अगले साल (2025) में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है। अब टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर लगातार एक से बढ़कर एक खबरें सामने आ रही है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हटता है तो साउथ अफ्रीका में टूर्नामेंट खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Champions Trophy 2025। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान या दुबई कौन करेगा? इसको लेकर हर दिन चर्चा बढ़ती जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाना है।
पीसीबी ने ये जानकारी दी कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत जाने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई का कहना है कि टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर किया जाए। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने से पाकिस्तान मना कर देता है तो साउथ अफ्रीका की टीम पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा।
Champions Trophy 2025 की मेजबानी अगर पाकिस्तान नहीं करता तो किस देश को मिलेगी जिम्मेदारी?
दरअसल, पीसीबी ने रविवार को पुष्टि की थी कि उसे आईसीसी से एक ईमेल मिला है कि भारत ने पड़ोसी देश कै दौरा करने से इनकार कर दिया है।पीटीआई ने सोमवार को विकास से जुड़े एक सूत्र के हवाले से कहा,
"जब तक पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हटने का फैसला नहीं करता, तब तक मौजूदा योजना भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में आयोजित करने की है।भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहा है कि हाइब्रिड मॉडल उन्हें तभी स्वीकार्य है जब फाइनल पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में होगा।
पीटीआई की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आईसीसी ने पीसीबी से पूछा है कि क्या हाइब्रिड मॉडल के लिए वह राजी है। आईसीसी ने पीसीबी को आश्वासन दिया है कि इस व्यवस्था के तहत बोर्ड को पूरी मेजबानी फीस और ज्यादातर मैचों की मेजबानी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: 'ये मजाक है क्या', भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर भड़के जावेद मियांदाद, ICC को दे डाली चेतावनी