Move to Jagran APP

पाकिस्तान अगर नहीं करेगा Champions Trophy 2025 की मेजबानी! तो यूएई नहीं इस देश की होगी बल्ले-बल्ले

अगले साल (2025) में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है। अब टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर लगातार एक से बढ़कर एक खबरें सामने आ रही है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हटता है तो साउथ अफ्रीका में टूर्नामेंट खेला जाएगा।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 12 Nov 2024 02:32 PM (IST)
Hero Image
Champions Trophy 2025 की मेजबानी अगर पाकिस्तान नहीं करता तो किस देश को मिलेगी जिम्मेदारी?
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Champions Trophy 2025। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान या दुबई कौन करेगा? इसको लेकर हर दिन चर्चा बढ़ती जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाना है।

पीसीबी ने ये जानकारी दी कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत जाने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई का कहना है कि टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर किया जाए। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने से पाकिस्तान मना कर देता है तो साउथ अफ्रीका की टीम पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा।

Champions Trophy 2025 की मेजबानी अगर पाकिस्तान नहीं करता तो किस देश को मिलेगी जिम्मेदारी?

दरअसल, पीसीबी ने रविवार को पुष्टि की थी कि उसे आईसीसी से एक ईमेल मिला है कि भारत ने पड़ोसी देश कै दौरा करने से इनकार कर दिया है।

पीटीआई ने सोमवार को विकास से जुड़े एक सूत्र के हवाले से कहा,

"जब तक पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हटने का फैसला नहीं करता, तब तक मौजूदा योजना भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में आयोजित करने की है।भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहा है कि हाइब्रिड मॉडल उन्हें तभी स्वीकार्य है जब फाइनल पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में होगा।

पीटीआई की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आईसीसी ने पीसीबी से पूछा है कि क्या हाइब्रिड मॉडल के लिए वह राजी है। आईसीसी ने पीसीबी को आश्वासन दिया है कि इस व्यवस्था के तहत बोर्ड को पूरी मेजबानी फीस और ज्यादातर मैचों की मेजबानी मिलेगी।  

यह भी पढ़ें: 'ये मजाक है क्या', भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर भड़के जावेद मियांदाद, ICC को दे डाली चेतावनी

Asia Cup 2023 हाईब्रिड मॉडल में खेला गया

एशिया कप के दौरान हाइब्रिड रणनीति अपनाई गई थी। तब भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए, जबकि पाकिस्तान में बाकी मैच खेले गए। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी 2025 से शुरू होगा। 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के सभी मैच तीन पाकिस्तानी स्टेडियमों में खेले जाएंगे। बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने के लिए तैयार है, लेकिन पाकिस्तान अभी तक अपनी जिद्द पर अड़ा है। अब देखना होगा कि बीसीसीआई के साफ मना करने के बाद अब मेजबानी के लिए पाकिस्तान हटता है या फिर किसी और देश में पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से नाम वापस लेगा पाकिस्‍तान! भारत के इस फैसले के बाद PCB बड़ा कदम उठाने को तैयार