T20 WC IND vs PAK: महामुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम में शामिल हुआ यह घातक खिलाड़ी, टीम इंडिया के खेमे में मची खलबली
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। ऑलराउंडर इमाद वसीम पूरी तरह फिट हो गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आजम खान की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। आजम खान आउट ऑफ फार्म हैं। यूएसए के खिलाफ वह गोल्डन डक हो गए थे। इमाद की वापसी से टीम को ताकत मिलेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार, 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। ऑलराउंडर इमाद वसीम को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है। संभवतः वह भारत के खिलाफ मुकाबला भी खेल सकते हैं।
पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान इमाद वसीम को चोट लगा गई थी। इसकी वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले से चूक गए थे। उस मैच में यूएसए ने पाकिस्तान को शर्मनाक हार दी थी। अब बड़े मुकाबले से पहले इमाद के फिट होने से पाकिस्तान टीम को ताकत मिलेगी। इमाद एक ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। साथ ही मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं।
प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह
इमाद की वापसी से आजम खान पर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का दबाव है। हालांकि, आउट ऑफ फार्म आजम को शायद ही भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिले। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने पुष्टि की, 'इमाद वसीम भारत के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। उम्मीद है कि हम कल के मैच में वापसी करेंगे।'यह भी पढे़ं- IND vs PAK: ये तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत की जीत में बन सकते हैं रोड़ा, एक को लेकर इरफान पठान भी दे चुके हैं चेतावनी