IND A vs AUS A: कोच गंभीर की बढ़ी सिरदर्दी! राहुल-अभिमन्यु लगातार हुए फ्लॉप; BGT से पहले सदमे में भारत
IND A vs AUS A इंडिया-ए की टीम ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के खेल तक ऑस्ट्रेलिया पर 11 रन की लीड बनाई। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम पहली पारी में 223रन पर सिमट गई।मार्कस ने 74 रन की पारी खेली जबकि भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और मुकेश को तीन सफलता मिली। दूसरी पारी में अभी तक इंडिया-ए के बल्लेबाजों का प्रदर्शन फ्लॉप रहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। 22 नवंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है और इस टेस्ट की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फॉर्म ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है।
बीसीसीआई ने आगामी टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल, अभिमन्यु को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा है, जहां वह इंडिया-ए की तरफ से दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल दोनों बल्ले से फ्लॉप रहे। पहली पारी में बल्ले से फेल होने के बाद दूसरी पारी में भी दोनों ही खिलाड़ी रन बनाने को जूझते रहे, जिसके बाद कोच गौतम गंभीर की सिरदर्दी जरूर बढ़ गई होगी।
IND A vs AUS A: अभिमन्यु-राहुल का बल्ला दूसरी पारी में भी रहा खामोश
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई ए की टीम ने इंडिया-ए की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में माइकल नसेर की 4 विकेट हॉल की मदद से इंडिया-ए की टीम 161 रन पर सिमट गई।
पहली पारी में अभिमन्यु, केएल राहुल, साई सुदर्शन, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हर कोई फ्लॉप रहा। सिर्फ ध्रुव जुरैल का बल्ला चला, जिन्होंने 80 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम 223 रन बनाकर ऑलआउट हुई और इस तरह कंगारू टीम ने इंडिया-ए पर 62 रन की लीड बनाई। इंडिया की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट, जबकि मुकेश को तीन सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: IND A vs AUS A: Dhruv Jurel ने योद्धा की तरह खेली पारी; सरफराज की बढ़ी सिरदर्दी इंडिया-ए की टीम का दूसरी पारी में भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 59 रन के स्कोर तक इंडिया-ए की टीम ने पांच विकेट गंवा दिए थे। केएल राहुल दूसरी पारी में 10 रन बनाकर चलते बने। अभिमन्यु 31 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बना सके। वहीं, साई सुदर्शन 3 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ऋतुराज के बल्ले से 11 रन निकले। देवदत्त पडिक्कल केवल 1 रन बनाकर सस्ते में चलते बने।
दूसरे दिन स्टंप्स तक इंडिया-ए की टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 73 रन रहा। इंडिया-ए की टीम ने ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम पर दूसरी पारी में कुल 11 रन की बढ़त बना ली है।यह भी पढ़ें: IND A vs AUS A: ‘टीम से बाहर निकालो भाई..’, KL Rahul के फ्लॉप होने पर भड़क गए फैंस, जमकर लगाई लताड़