Move to Jagran APP

IND A vs AUS A: मेलबर्न में केएल राहुल बचाने उतरेंगे करियर, सेलेक्टर्स की पैनी नजरों के बीच देना होगा 'टेस्ट'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। ये सीरीज भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि इसी पर उसका आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का भविष्य टिका हुआ है। बीसीसीआई ने सीरीज से पहले ही केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया है और वह इंडिया-ए से खेलेंगे ताकि अभ्यास कर सकें। राहुल कल मैदान पर उतरेंगे।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Wed, 06 Nov 2024 09:34 PM (IST)
Hero Image
इंडिया-ए मैच में केएस राहुल पर रहेंगी नजरें
 मेलबर्न, पीटीआई : भारत 'ए' और आस्ट्रेलिया 'ए' के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में राष्ट्रीय चयन समिति की नजरें केएल राहुल की बल्लेबाजी और मौजूदा फार्म पर लगी होंगी। राहुल को छोड़कर भारत 'ए' के लाइन-अप में ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला हो, जिसमें भारत को 26 दिसंबर से 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट खेलना है।

टीम प्रबंधन की सलाह पर भारतीय चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध घरेलू टेस्ट के बीच में बाहर किए गए राहुल और रिजर्व विकेटकीपर ध्रुव जुरैल को पर्थ में सीनियर टीम से जुड़ने से पहले दूसरे 'ए' टेस्ट के लिए भेजने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इतने अंतर से हारेगी सीरीज, रिकी पोंटिंग ने की भविष्‍यवाणी

इनको मिलेगी चुनौती

आस्ट्रेलिया 'ए' की टीम में अनुभवी गेंदबाज स्काट बोलैंड भी हैं। आस्ट्रेलिया के सीनियर रिजर्व तेज गेंदबाजों में से एक बोलैंड के मैदान पर उतरने से अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाडि़यों के लिए यह मुकाबला कड़ी चुनौती होगा। लेकिन राहुल को निश्चित रूप से बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की संभावना के कारण ज्यादा लाभ मिलेगा।

ईश्वरन और कप्तान गायकवाड़ के पारी का आगाज करने के साथ यह उम्मीद की जा रही है कि राहुल इंडिया ए 'सेट-अप' में पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि टेस्ट सीरीज के दौरान किसी भी समय अगर उन्हें भारत के अंतिम एकादश में चुना जाता है तो उन्हें इसी स्थान पर बल्लेबाजी करने को मिलेगी। यह तो तय है कि जब उछाल वाली परिस्थितियों में गुणवत्ता वाली तेज गेंदबाजी का सामना करने की बात आती है तो ला‌र्ड्स, ओवल, सिडनी, सेंचुरियन में शतक लगाने वाले राहुल घरेलू दिग्गज सरफराज खान की तुलना में कहीं अधिक काबिल हैं।

सरफराज को बाहर करना मुश्किल

हालांकि बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 150 रन बनाने के बाद सरफराज खान निश्चित रूप से 22 नवंबर से आप्टस स्टेडियम में खेलने के दावेदार होंगे। जहां तक भारत 'ए' टीम का सवाल है तो मैकाय में पहला 'अनौपचारिक टेस्ट' खेलने वाली टीम में चार बदलाव होंगे जिसमें मेहमान टीम सात विकेट से हार गई थी। राहुल को बाबा इंद्रजीत की जगह शामिल किया जाएगा, जिन्होंने दोनों पारियों में नौ और छह रन बनाए जबकि वह गति और उछाल के खिलाफ बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे।

वहीं, जुरैल को इशान किशन की जगह उतारा जाएगा जो मैकाय में गेंद बदलने के विवाद का केंद्र बने हुए हैं। नवदीप सैनी का प्रदर्शन भी खराब रहा और उनकी जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद लेंगे जबकि ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर तनुश कोटियान को मानव सुथार की जगह अंतिम एकादश में रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें-  IND vs AUS: रोहित शर्मा को नहीं करनी चाहिए कप्‍तानी, न्‍यूजीलैंड से हार के बाद आया भारतीय दिग्‍गज का फरमान