Ind vs Afg T20 Ticket: स्टेडियम में देखना चाहते है मैच, तो जानें टिकट खरीदने का सबसे बढ़िया तरीका; कम दाम में उठाए पूरा लुत्फ
India vs Afghanistan T20I Tickets भारत और अफगानिस्तान (Ind vs Afg 1st T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने जा रहा है। यह नए साल में भारतीय टीम की पहली टी20 सीरीज है जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स की वापसी हुई है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने साल 2022 टी20 विश्व कप में आखिरी बार टी20 मैच खेला था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Afghanistan T20 Tickets: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (Ind vs Afg T20 Series) का आगाज 11 जनवरी से होने जा रहा है। यह नए साल में भारतीय टीम की पहली टी20 सीरीज है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स की वापसी हुई है।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने साल 2022 टी20 विश्व कप में इग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।
हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में रोहित को कप्तानी की जिम्मेदारी भी मिली है। ऐसे में रोहित-विराट की वापसी के बाद फैंस इस मैच को स्टेडियम में जाकर लाइव देखने के लिए काफी उत्साहित है। आइए जानते हैं कैसे फैंस भारत बनाम अफगानिस्तान के पहले टी20I मैच की टिकट्स खरीद सकते हैं?
IND vs AFG T20: कैसे खरीद सकते हैं भारत बनाम अफगानिस्तान के पहले टी20I मैच की टिकट?
1. सबसे पहले आप Paytm इनसाइडर के ऐप पर जाए।
2. अब सर्च बॉक्स में जाकर आप Ind vs Afg 1st T20 मैच सर्च करें।
3.मैच पर टैप करें और Buy Now पर क्लिक करें।4.ड्रॉप-डाउन मेनू से प्राइस के अकॉर्डिंग टिकट फिल्टर करें।5 टिकट 500, 1000, 1250, 2500 और 10000 रुपये के नजर आ रहे होंगे, इसे आप अपने अनुसार चुनें।6. दिखाई गई स्टेडियम फोटो से Floor/ Boz को सेलेक्ट करें।
7. अब एक सीट को सेलेक्ट कर के 'खरीदें' पर क्लिक करें।8. लास्ट में अपना फोन नंबर दर्ज करें और पेमेंट के लिए आगे बढ़ें।9. अब आपके मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर ई-टिकट भेज दिया जाएगा।यह भी पढ़ें:Virat Kohli vs Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ खूब चलता है विराट कोहली का बल्ला, T20I के ये आंकड़े देख विरोधी खेमे में मची खलबली!