Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs AFG Pitch Report: होल्कर स्टेडियम में बरसते हैं रन, बल्लेबाजों की होती है धूम; गेंदबाजों को बनाना होगा खास प्लान

पहले मैच में भारतीय टीम ने फील्डिंग में कुछ गलतियां की। दूसरे मैच में भारत उन गलतियों को दोहराना नहीं चाहेगा। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत अफगान चुनौती का सामना करेगा। अफगानिस्तान अभी तक टी20 में भारत को हरा नहीं पाया। हाल ही में जिस तरह से अफगानिस्तान ने क्रिकेट खेला है। वह अपने दिन पर किसी भी टीम हारने में सक्षम है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 13 Jan 2024 04:23 PM (IST)
Hero Image
इंदौर में खेला जाएगा भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी, रविवार को इंदौर में खेला जाएगा। मोहाली में खेले गए पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच जीतकर पर भारत सीरीज कब्जाने की कोशिश करेगी। वहीं, अफगानिस्तान अपनी गलतियों को सुधार कर वापसी करने को देखेगा।

पहले मैच में भारतीय टीम ने फील्डिंग में कुछ गलतियां की। दूसरे मैच में भारत उन गलतियों को दोहराना नहीं चाहेगा। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत अफगान चुनौती का सामना करेगा। अफगानिस्तान अभी तक टी20 में भारत को हरा नहीं पाया। हाल ही में जिस तरह से अफगानिस्तान ने क्रिकेट खेला है। वह अपने दिन पर किसी भी टीम हारने में सक्षम है।

होल्कर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

भारतीय उपमहाद्वीप के अन्य स्थलों की तरह ही होल्कर स्टेडियम को भी बल्लेबाजों का स्वर्ग माना जाता है। साख तौर पर सफेद गेंद क्रिकेट में, क्योंकि यहां की बाउंड्री छोटी और विकेट सपाट होती है। पहली पारी में 210 रन का औसत स्कोर बताता है। भारत ने यहां तीन टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें से दो में उसे जीत मिली है, जबकि एक में हार मिली है। यहां भारत का सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 260 रन है, जो उसने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ियों को विकेट के पीछे से घेरेंगे Dhruv Jurel, ईशान को रिप्लेस कर इंडियन टेस्ट टीम में बनाई जगह

दोनों ही टीमों के पास धाकड़ बल्लेबाज

भारतीय टीम में हिटमैन की वापसी हुई है। वहीं, पहले टी20 मैच से बाहर रहे विराट कोहली भी 14 महीने के बाद वापसी करेंगे। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना जानते हैं। वहीं, अफगानिस्तान के पास भी जादरान, गुरबाज, रहमत शाह और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी बड़े स्कोर बनाने में काबिल हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs AFG: 14 महीने बाद Virat Kohli खेलेंगे अपना पहला टी-20 मैच, सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया