IND vs AFG: 14 महीने बाद Virat Kohli खेलेंगे अपना पहला टी-20 मैच, सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया
निजी कारणों से मोहाली में नहीं खेलने वाले कोहली ने नवंबर 2022 में इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दिल तोड़ने वाली हार के बाद से इस प्रारूप का एक भी मैच नहीं खेला है। अब उनके आने से जहां भारतीय टीम को मजबूत मिलेगी तो वहीं इस स्टार बल्लेबाज के पास भी टी-20 वर्ल्ड कप टीम के लिए दावा मजबूत करने का अवसर होगा।
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। मोहाली में अफगानिस्तान पर जीत के साथ भारतीय टीम अब इंदौर पहुंच गई है, जहां रविवार को दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत एक और जीत के साथ यहां सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, लेकिन सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी, जो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 14 महीने बाद वापसी करेंगे।
निजी कारणों से मोहाली में नहीं खेलने वाले कोहली ने नवंबर 2022 में इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दिल तोड़ने वाली हार के बाद से इस प्रारूप का एक भी मैच नहीं खेला है। अब उनके आने से जहां भारतीय टीम को मजबूत मिलेगी तो वहीं इस स्टार बल्लेबाज के पास भी टी-20 वर्ल्ड कप टीम के लिए दावा मजबूत करने का अवसर होगा।
विराट को मिल सकती है नई भूमिका
दरअसल, विराट का वर्ल्ड कप टीम में चुना जाना काफी हद तक अफगानिस्तान के खिलाफ बाकी बचे दोनों मुकाबलों और आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। ऐसी भी खबरें हैं कि अगर विराट का चयन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया जाता है तो उन्हें नई भूमिका सौंपी जा सकती है। वह कप्तान रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं।ओपनिंग जोड़ी पर सवाल
हालांकि, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ स्पष्ट कर चुके हैं कि इस सीरीज में रोहित के साथ यशस्वी ही पारी की शुरुआत करेंगे, लेकिन अगर यशस्वी इंदौर में भी नहीं खेलते हैं तो हमें नई ओपनिंग जोड़ी खेलती दिख सकती है। अगर द्रविड़ दूसरे मुकाबले में भी शुभमन और रोहित से पारी की शुरुआत कराते हैं तो फिर विराट नंबर तीन पर खेलते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: डेरिल मिचेल और टिम साउदी की आंधी में उड़ी पाकिस्तान की टीम, 46 रन से मिली न्यूजीलैंड को जीत
वापसी पर रोहित रहे दुर्भाग्यशाली
ऐसे में तिलक वर्मा को उनके लिए जगह खाली करनी होगी। अगर यशस्वी फिट होते हैं तो शुभमन को भी बाहर बैठना पड़ सकता है। क्योंकि नंबर चार पर शिवम दुबे, पांच पर रिंकू सिंह और छठे नंबर जितेश शर्मा का खेलना लगभग तय है। वहीं, दूसरी ओर मोहाली में रोहित भी 14 महीने बाद टी-20 में वापसी कर रहे थे और सभी की निगाहें उन पर थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह केवल दो ही गेंद खेल पाए और रनआउट हो गए।