IND vs AFG: भारत का AFG के खिलाफ है बेमिसाल रिकॉर्ड, क्या होगा उलटफेर? देखें दोनों टीमों के बीच के आंकड़े
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार जीत से आगाज करने के बाद टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। कंगारू टीम के खिलाफ रोहित की पलटन का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। गेंदबाजी में स्पिनर्स का जादू सिर चढ़कर बोला था तो तेज गेंदबाज भी लय में दिखाई दिए थे। वहीं बल्लेबाजी में केएल राहुल और विराट कोहली रंग जमाने में सफल रहे थे।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 11 Oct 2023 11:43 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AFG Head to Head: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार जीत से आगाज करने के बाद टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। कंगारू टीम के खिलाफ रोहित की पलटन का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। गेंदबाजी में स्पिनर्स का जादू सिर चढ़कर बोला था, तो तेज गेंदबाज भी लय में दिखाई दिए थे। वहीं, बल्लेबाजी में केएल राहुल और विराट कोहली रंग जमाने में सफल रहे थे।
क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े?
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टीम 50 ओवर के फॉर्मेट में अब तक कुल तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं। इसमें से दो में जीत भारतीय टीम के हाथ लगी है, जबकि एक मैच टाई रहा था। यानी आंकड़ों के खेल में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। विश्व कप में दोनों टीमों की टक्कर सिर्फ एक बार हुई है, जहां भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 11 रन से हार का स्वाद चखाया था।
📸📸 Snippets from #TeamIndia's optional Training session ahead of their game against Afghanistan tomorrow in Delhi 🏟️👌👌#CWC23 | #INDvAFG pic.twitter.com/oCM5nWmTFm
— BCCI (@BCCI) October 10, 2023
दिल्ली में कैसा खेलती है टीम इंडिया?
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कुल 23 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान भारतीय टीम के हाथ 13 में जीत लगी है। वहीं, 9 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। यानी दिल्ली के इस मैदान पर टीम इंडिया का एकदिवसीय क्रिकेट में दबदबा रहा है।यह भी पढ़ें- IND vs AFG: अय्यर की जगह मिलेगा सूर्या को मौका? बेंच पर बैठेंगे R Ashwin! ऐसी होगी Team India की Playing 11