IND vs AUS Live Score: नीतीश रेड्डी अर्धशतक से चूके, भारत 150 रनों पर ढेर
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। भारत के लिए ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से काफी अहम है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिस सीरीज (Border gavaskar Trophy) का सभी को इंतजार था उसकी शुरुआत आज से हो रही है। पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus Test Match) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से शुरू हो रहा है। इस सीरीज पर पूरी दुनिया की नजरें हैं क्योंकि विश्व की दो सबसे मजबूत टीमें एक-दूसरे के सामने हैं।
रोहित की जगह इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिला है। देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरैल को प्लेइंग-11 में जगह मिली है। शुभमन गिल अंगूठे में चोट के कारण ये मैच नहीं खेल रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैक्स्वानी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोस हेजलवुड
IND vs AUS Live Score: भारतीय पारी 150 पर ढेर
नीतीश रेड्डी अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक नहीं लगा सके। उन्होंने 41 रनों की पारी खेली। उनके आउट होते ही भारतीय पारी समाप्त हो गई। टीम इंडिया 150 रन ही बना सकी।
IND vs AUS Live Score: जसप्रीत बुमराह को हेजलवुड ने भेजा पवेलियन
भारत का एक और विकेट गिर गया है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें जोस हेजलवुड ने आउट किया। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को खेलने गए बुमराह गेंद को बैट के बीच नहीं ले पाए और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई।
IND vs AUS Live Score: भारत का आठवां विकेट गिरा
भारत का आठवां विकेट गिर गया है। हेजलवुड ने राणा को पवेलियन भेज दिया। स्लिप में लाबुशेन ने उनका शानदार कैच लपका।
IND vs AUS Live Score: पंत लौटे पवेलियन
भारतीय टीम और संकट में फंस गई है। ऋषभ पंत आउट हो गए हैं। कमिंस की गेंद पंत के बल्ले का किनारा लेकर गई और स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के पास गई। स्मित ने ये अहम कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।
ऋषभ पंत- 37 रन, 78 गेंद 3x4 1x6
IND vs AUS Live Score: भारत का शतक पूरा
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं। पंत और नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जमकर सामना कर रहे हैं और आक्रामक अंदाज में रन बना रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: पंत का कैच छूटा
भारत के तूफानी बल्लेबाज पंत को एक जीवनदान मिला है। मिचेल स्टार्क की गेंद पर पैट कमिंस ने पंत का कैच छोड़ दिया। पंत ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई। पैट कमिंस ने पीछे भागकर कैच लपकने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।
IND vs AUS Live Score: पंत कर रहे हैं परेशान
पंत अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं। उनके साथ नीतीश रेड्डी भी आते ही बड़े शॉट्स लगाने की फिराक में हैं।
IND vs AUS Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा
भारत का छठा विकेट गिर गया है। मिचेल मार्श ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर दिया है।
IND vs AUS Live Score: भारत का पांचवां विकेट गिरा
भारत का पांचवां विकेट गिर गया है। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरैल को पवेलियन पहुंचा दिया है। जुरैल ने गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर मार्नस लाबुशेन के हाथों में गई जिन्होंने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।
IND vs AUS Live Score: दूसरा सेशन शुरू
दूसरा सेशन शुरू हो गया है। भारत की उम्मीदें ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल पर टिकी हुई हैं। पहले सेशन में भारत अपने चार बड़े विकेट खो चुका है।
IND vs AUS Live Score: पहला सेशन खत्म
पहला सेशन खत्म हो गया है। भारत के लिए ये सेशन अच्छा नहीं रहा। टीम इंडिया ने चार विकेट खो दिए हैं और बनाए सिर्फ 51 रन हैं।
IND vs AUS Live Score: केएल राहुल आउट
केएल राहुल आउट हो गए हैं। स्टार्क की गेंद राहुल के बल्ले के पास से निकली। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया जिसमें स्निको में हरकत बताई गई लेकिन बैक कैमरा एंगल से साफ दिख रहा था कि बैट और गेंद दूर हैं। वहीं फ्रंट कैमरे से पता चला कि बैट और पैड टकराए हैं। फिर भी राहुल को तीसरे अंपायर ने आउट दे दिया।
IND vs AUS Live Score: नाथन लॉयन गेंदबाजी पर
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गेंदबाजी में बदलाव किया है और ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन को जिम्मेदारी सौंपी है। लॉयन पर्थ में काफी सफल रहे हैं।
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया मुश्किल में
पहली पारी के 20 ओवरों का खेल हो चुका है। टीम इंडिया ने तीन विकेट खो दिए हैं और 40 रन बनाए हैं। पंत और राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी है। दोनों इस समय क्रीज पर हैं।
IND vs AUS Live Score: ऋषभ पंत मैदान पर
ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत मैदान पर आ गए हैं। उन्हें पहले ही सेशन में आना पड़ा क्योंकि भारत ने अपने तीन विकेट खो दिए हैं। पंत से भारत को काफी उम्मीदें हैं।
IND vs AUS Live Score: विराट कोहली आउट
भारत को बहुत बड़ा झटका लग गया है। विराट कोहली आउट हो गए हैं। हेजलवुड ने उन्हें स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया।
IND vs AUS , 1st Test: विराट कोहली मैदान
विराट कोहली मैदान पर आ गए हैं। उन्हें 12वें ओवर में ही मैदान पर आना पड़ा। टीम इंडिया इस समय संकट में हैं। उसके दो विकेट गिर गए हैं। केएल राहुल और कोहली इस समय क्रीज पर हैं और इन दोनों पर टीम की जिम्मेदारी है।
IND vs AUS , 1st Test: पडिक्कल आउट
भारत को दूसरा झटका लग गया है। देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। 22 गेंद खेलने के बाद भी वह खाता नहीं खोल पाए और हेजलवुड की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई।
IND vs AUS , 1st Test: केएल राहुल से उम्मीदें
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए। अब सारी उम्मीदें अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल पर हैं। उनके साथ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल हैं। सात ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 11 रन है। आठवां ओवर पैट कमिंस करेंगे जो उनका इस पारी का पहला ओवर होगा।
IND vs AUS , 1st test: भारत का पहला विकेट गिरा
भारत को पहला झटका लग गया है। टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले तीसरे ओवर में आउट हो गए हैं। मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बनाया। यशस्वी ने बैकफुट पर जाकर ड्राइव करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गली में खड़े नाथन मैकस्वानी के हाथों में चली गई।
यशस्वी जायसवाल- 0 रन, 8 गेंद
IND vs AUS , 1st test: मैच शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच शुरू हो गया है। यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने आए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क पहला ओवर कर रहे हैं।
IND vs AUS , 1st test: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैक्स्वानी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोस हेजलवुड
IND vs AUS , 1st test: भारत की प्लेइंग-11
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज
IND vs AUS , 1st test: भारत की पहले बल्लेबाजी
इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है। ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिला है। अश्विन टीम में नहीं हैं।
IND vs AUS , 1st test: आज से शुरू होगी महाजंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जिस सीरीज का सभी को इंतजार था वो आज से पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में शुरू हो रही है। पूरी दुनिया भर की नजरें इस सीरीज पर हैं।