IND vs AUS: गौतम गंभीर ने तो टीम ही बदल डाली, सरफराज, जडेजा और अश्विन को किया बाहर, दो खिलाड़ियों का डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारत ने दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है तो वहीं दो युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टेस्ट खेलने का मौका दिया है। सरफराज खान और रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग-11 में नहीं हैं।
राणा और रेड्डी का डेब्यू
🚨 Toss & Team News from Perth 🚨
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
Jasprit Bumrah has won the toss & #TeamIndia have elected to bat in the first Test.
Nitish Kumar Reddy & Harshit Rana make their Test debuts 🧢🧢 for India.
A look at our Playing XI 🔽
Live ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND |… pic.twitter.com/HVAgGAn8OZ
दो खिलाड़ियों की वापसी
शुभमन गिल चोटिल हैं और इसी कारण पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। तीसरे नंबर पर उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को चुना गया है। वह नंबर-3 पर जिम्मेदारी संभालेंगे। पडिक्कल का ये दूसरा टेस्ट मैच है। इससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में डेब्यू कर चुके हैं। सरफराज खान की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जैरल को चुना गया है। जुरैल ने इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी की थी।UPDATE: Shubman Gill sustained a left thumb injury during Day 2 of match simulation at The WACA. He was not considered for selection for the first Test of the Border-Gavaskar Trophy.
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
The BCCI Medical Team is monitoring his progress on a daily basis.#TeamIndia | #AUSvIND