VIDEO: सूर्या-भरत के टेस्ट डेब्यू पर राहुल द्रविड़ की स्पीच वायरल, इस खास अंदाज से हुआ खिलाड़ियों का स्वागत
Rahul Dravid Speech Suryakumar Yadav and KS Bharat Debut। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। बता दें कि पहला टेस्ट में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को डेब्यू करने का मौका मिला।
IND vs AUS: Rahul Dravid ने डेब्यूटेंट खिलाड़ी सूर्या-भरत का किया स्वागत
''हमेशा यह काफी खास रहता है, जब कुछ और युवा खिलाड़ी हमारी टीम में शामिल होते हैं। यह खासतौर से लाखों खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा सपना सच होने जैसा रहता है और ऐसे बहुत कम खिलाड़ी होते है, जिन्हें टेस्ट कैप सौंपी जाती है और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का सौभाग्य और सौभाग्य मिलता है। सूर्यकुमार और भरत आप दोनों का भारतीय टीम की टेस्ट टीम में स्वागत है''
SKY makes his TEST DEBUT as he receives the Test cap from former Head Coach @RaviShastriOfc 👏 👏
Good luck @surya_14kumar 👍 👍#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/JVRyK0Vh4u
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023𝗔𝘀 𝗽𝘂𝗿𝗲 𝗮𝘀 𝗶𝘁 𝗴𝗲𝘁𝘀! ☺️☺️
Hear from the proud and emotional family members of @surya_14kumar & @KonaBharat - #TeamIndia's newest Test debutants 👏🏻👏🏻#INDvAUS pic.twitter.com/RMo8aa99Ls
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
IND vs AUS: Ravi Shastri ने सूर्यकुमार यादव को दी टेस्ट डेब्यू पर बधाई
बता दें कि पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी। इस दौरान शास्त्री ने कहा,''सूर्या, आपको ढेरों बधाइयां। इसे गर्व और सम्मान के साथ पहनें और याद रखें कि हर बार जब आप अपने देश के लिए खेलने के लिए उतरते है, तो आप यहां किसी की मदद से नहीं पहुंचे हैं। आपने जो किया है आप अपनी मेहनत के बदौलत यहां तक पहुंचे हैं। जिस तरह से आपने पिछले कुछ महीनों में प्रदर्शन किया है, वो वाकई काबिलेतारीफ है। आप इस खेल को बदलना मत। सिर्फ आपके इस शानदार खेल और काबिलियत के चलते आपको यह टेस्ट कैप मिली है।''