Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs AUS: पिछले मैच के जीरो दूसरे T20 के बने 'हीरो', इन 2 खिलाड़‍ियों ने धांसू प्रदर्शन करके जीता फैंस का दिल

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 44 रन से जीत हासिल की। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए जिसमें टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके जवाब में कंगारू टीम 191 रन ही बना सकी और ये मैच भारत के नाम रहा।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 27 Nov 2023 11:43 AM (IST)
Hero Image
IND vs AUS 2nd T20: दूसरे टी-20 में बिश्नोई-कृष्णा के आगे कंगारू बैटर्स हुए ढेर

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS 2nd T20 Match Hero: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus 2nd T20) के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को 44 रन से जीत मिली। इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

दूसरे टी-20 में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया। ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भारत का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 191 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमाल की रही। इस मैच में दो ऐसे भारतीय प्लेयर्स चमके, जो पहले टी-20 में खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। आइए जानते हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टी-20 के मैच विनर प्लेयर के बारे में।

IND vs AUS 2nd T20: दूसरे टी-20 में बिश्नोई-कृष्णा के आगे कंगारू बैटर्स हुए ढेर

1. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)

दूसरे टी-20 में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की फिरकी का जादू चला। कंगारू टीम की पारी के आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर प्रसिद्ध ने स्टीव स्मिथ को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। मैथ्यू शॉट के बाद स्टीव भी 19 रन पर ढेर हो गए। इसके बाद पारी के 16वें ओवर में प्रसिद्ध ने दो विकेट झटके और यहां से पूरी बाजी पलट गई।

प्रसिद्ध ने एबॉट और नाथन को को 1-1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इस तरह दूसरे टी-20 में प्रसिद्ध ने 4 ओवर में 41 रन लुटाते हुए 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10.20 का रहा।

खास बात ये रही कि प्रसिद्ध कृष्णा IND vs AUS के पहले टी-20 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। पहले टी-20 में उन्होंने 4 ओवर में 50 रन पर 1 विकेट ही हासिल किया था, जिसके बाद उन्हें दूसरे टी-20 से बाहर करने की मांग उठने लगी थी, लेकिन दूसरे टी-20 में मिले मौके का प्रसिद्ध ने भरपूर फायदा उठाया।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction में एक दम नई प्लानिंग के साथ आएगी 10 फ्रेंचाइजी, जानें किस टीम के पास कितना पैसा है बचा?

2.रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

पहले टी-20 मैच में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 4 ओवर में कुल 54 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। पहले टी-20 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन दूसरे टी-20 में उन्होंने शानदार तरीके से गेंदबाजी की और कुल 3 विकेट झटके रवि ने मैथ्यू शॉट को पारी के तीसरे ओवर में बोल्ड किया और भारत को पहली सफलता दिलाई थी।

इसके बाद पांचवें ओवर में रवि ने जोश इंग्लिश को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। फिर पारी के 14वें ओवर में रवि ने टिम डेविड को पवेलियन की राह दिखाई। रवि ने 4 ओवर में 32 रन पर 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8 का रहा।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd T20: भारत के 3 बल्लेबाजों ने मचाया गदर, टी-20 क्रिकेट के 17 सालों में पहली बार हुआ ऐसा कमाल