IND vs AUS 3rd Test: घंटी बजाकर होगी इंदौर टेस्ट मैच की शुरुआत, इस बड़ी वजह के चलते टॉस के बाद होगा खास समारोह
IND vs AUS 3rd Test। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच 1 मार्च से शुरू होगा। यह टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 01 Mar 2023 04:52 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AUS 3rd Test। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच 1 मार्च से शुरू होगा। यह टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। खास बात तो यह है कि तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत घंटी बजाकर की जाएगी।
IND vs AUS 3rd Test: घंटी बजाकर की जाएगी इंदौर टेस्ट की शुरुआत
इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS 3rd Test) की शुरुआत घंटी बजाकर की जाएगी। बता दें कि इस टेस्ट मैच के अवसर पर विशेष रूप से होलकर स्टेडियम स्थित खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के सामने एक बड़ी पीतल की घंटी लगाई गई है।
ऐसे में हर दिन खेल के शुरू होने से पांच मिनट पहले खेल से जुड़े तमाम दिग्गज घंटी बजाकर खेल शुरू करने का संकेत देंगे। गौरतलब है कि घंटी बजाकर मैच शुरू करने की परम्परा लार्ड्स लंदन और ईडन गार्डन कोलकाता सहित कई मैदानों पर निभाई जाती है। ऐसे में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन भी अब होलकर स्टेडियम में इस परंपरा को जारी रखेगा।
इस टेस्ट मैच से पहले दोनों कप्तानों, एमपीसीए के पदाधिकारी, संजय जगदाले और रिचर्ड होलकर की मौजूदगी में भारत के पहले टेस्ट कप्तान स्व. सी.के. नायडू की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। इस प्रतिमा को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रस्तावित म्यूजियम में रखा जाएगा। यह समारोह टॉस के तुरंत बाद होगा।